G20 summit 2023: पुणे में आयोजित G-20 राष्ट्रीय शिक्षा गोष्ठी ने यूपी बेसिक शिक्षा कार्यप्रणाली का जलवा कायम है।बता दें कि वर्ष 2023 के लिए G20 की अध्यक्षता भारत कर रहा है जिसमें भारत शिक्षा क्षेत्र के बुनियादी ढांचा, इनेवोशन और मानव संसाधन की मजबूती को दिखाएगा।
शिक्षा मंत्रालय ने जानकारी देकर बताया कि जी20 एजूकेशन वर्किंग ग्रुप की मीटिंग 1 और 2 फरवरी को चैन्नई में आयोजित होगी जिसमें सरकार के द्वारा शुरू की गई नई शिक्षा नीति(NEP2020) के तहत यहां के छात्रों को अधिक से अधिक इनोवेशन के लिए मोटिवेट किया जा सके।इसी क्रम में जी20 शिक्षा कार्य समूह का चौथा संस्करण का आयोजन 19 से लेकर 21 जून के बीच चल रहा है।इससे पहले 17-18 जून को राज्य के शिक्षा सचिवों के साथ एक सम्मेलन संपन्न हो चुका है। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस” की तैयारी पूरी,कल पूरे दिन चला स्कूलों की साफ-सफाई का वृहद अभियान
इस क्रम में “17 जून को साक्षरता, संख्या ज्ञान और बहुभाषावाद को ध्यान में रखते हुए बेहतर परिणामों पर चर्चा हुई।18 जून को शिक्षकों की क्षमता निर्माण पर एक शानदार चर्चा संपन्न हुई जिसमें कई शैक्षिक विशेषयों ने प्रतिभाग किया।
18 जून 2023 को ही पुणे में G20 कार्यक्रम के तहत सुश्री अन्नपूर्णा देवी, शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार ने उ.प्र. के प्रदर्शनी स्टॉल का अवलोकन किया उन्होंने यूपी के एफएलएन में हो रहे इनोवेशन में काफी दिलचस्पी दिखाई और इस प्रयास की तारीफ की। उन्हें संदर्शिकाएं, कार्यपुस्तिका और मुद्रित समृद्ध सामग्री पसंद आई। यूपी के डीजी शिक्षा को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने 22 सूत्रीय ज्ञापन देकर दी व्यापक आंदोलन की चेतावनी
देखें वीडियो…
Ms. Annapurna Devi, Minister of State for Education, Government of India, visited the exhibition stall of U.P. on 18th June 2023 under G20 Program in Pune. She showed great interest in UP’s innovations being done in FLN and praised the effort. She liked the Sandarshikas, Workbook… pic.twitter.com/uDJoOwGZky
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) June 18, 2023
वहीं पुणे में आयोजित “G20 राष्ट्रीय शिक्षा गोष्ठी” में अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा श्री दीपक कुमार जी ने ऑपरेशन कायाकल्प के तहत प्रदेश के 1.36 लाख स्कूलों के बुनियादी ढांचे के नवीनीकरण की यात्रा को प्रस्तुत किया। साथ ही मानव सम्पदा पोर्टल, आरटीई, डीबीटी से संबंधित उपलब्धियों के बारे में भी बताया।
इस शानदार आयोजन में पुणे में चल रही G20 कार्यक्रम के अंतर्गत लगाए गए उत्तर प्रदेश के स्टॉल का सुश्री @Annapurna4BJP शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार ने अवलोकन किया उन्होंने यूपी के FLN में हो रहे इनोवेशन में काफी दिलचस्पी दिखाई और विभाग के इस प्रयास की तारीफ की। उन्हें विभाग द्वारा प्रकाशित की गई संदर्शिकाएं, कार्यपुस्तिका आदि काफी पसंद आई।
जौनुपर में #G20Janbhagidari के अंतर्गत जनपद स्तरीय शिक्षा गोष्ठी का आयोजन @dietJaunpur1972 के ऑडिटोरियम में हुआ, जहां मा0 @girishyadavbjp जी ने विभाग के विद्यालयों व कार्यालयों में हुए भौतिक व शैक्षिक कायाकल्प की सराहना की।
पुणे में G20 एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस में बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ‘निपुण भारत’ का स्टॉल लगाया गया है।देखें वीडियो
पुणे में G20 एजुकेशनल कॉन्फ्रेंस में बेसिक शिक्षा विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा ‘निपुण भारत’ का स्टॉल लगाया गया है। #उत्तर_प्रदेश_निपुण_प्रदेश #G20Janbhagidari #G20Edu4all@EduMinOfIndia @UPGovt @CMOfficeUP @thisissanjubjp pic.twitter.com/qsVAnK3Q9a
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) June 18, 2023