इससे पहले रविवार को हुई सर्वदलीय बैठक में भी तनावपूर्ण माहौल देखेने को मिला और आम आदमी पार्टी ने वॉकआउट किया इसके साथ ही विपक्ष ने बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शामिल नहीं होने की भी आलोचना की।
फ़िलहाल आपको बता दें कि लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पास कर दिया गया है। इस दौरान विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही मंगलवार दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में कृषि कानून वापसी विधेयक ,2021 पेश किया ,ध्वनिमत से कृषि कानूनों की वापसी से संबंधित विधेयक पारित
#LokSabha
#WinterSession https://t.co/a7eRL2kiHr
कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने लोकसभा में कृषि कानून वापसी विधेयक ,2021 पेश किया ,ध्वनिमत से कृषि कानूनों की वापसी से संबंधित विधेयक पारित #LokSabha#WinterSession pic.twitter.com/a7eRL2kiHr
— डीडी न्यूज़ (@DDNewsHindi) November 29, 2021
जैसा कि यह पहले ही प्रस्तावित था कि केंद्र सोमवार आज से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में लोकसभा में कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 पेश करेगी और विधेयक के सर्वसम्मति से पारित होने की पूरी संभावना जताई गई थी साथ ही कहा गया था इसे उसी दिन राज्यसभा में पेश किया जा सकता है।
तीन विवादास्पद कृषि कानूनों को निरस्त करने के विधेयक के साथ संसद का शीतकालीन सत्र सोमवार यानि आज 29 नवंबर से शुरू हो गया है और विपक्ष ने जाहिर कर दिया है कि इस बार भी हंगामा होने के आसार हैं। सरकार ने तीनों कृषि कानून को वापस लेने का विधेयक सदन के पटल पर रखा। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने पहली बार लोक सभा में कृषि कानूनों की वापसी को लेकर बिल पेश किया।
आपको बता दें कि सरकार तीन विवादित कृषि क़ानूनों को वापस लेने की घोषणा पहले ही कर चुकी है। अब सत्र के पहले ही दिन सरकार इन्हें वापस लेने का विधेयक जारी कर दिया है।संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर के बीच चलेगा। इस बीच कांग्रेस ने MSP पर एक कानून और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ साल भर के विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए किसानों के लिए शोक प्रस्ताव की मांग की थी।