देश के सबसे बड़े राज्य यूपी में भी ओमिक्रॉन वैरिएंट ने दस्तक दे दी है।अब यूपी समेत 12 राज्यों में नया वेरिएंट ओमिक्रॉन पहुँच गया है।वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी है कि अगर हम नहीं सुधरे तो रोज 14 लाख मरीज मिलेंगे।
भारत में भी कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन अब तेजी से पांव पसार रहा है।गाजियाबाद में इस वैरिएंट से संक्रमित दो मरीजों की पुष्टि हो गई है। दोनों ही शख्स बीते दिनों महाराष्ट्र से लौटे थे किसी को भी कोई लक्षण नहीं है लेकिन सावधानी के लिए होम आइसोलेशन में रखा गया है।बताया गया है कि दोनोंं ही संक्रमित मरीजों की उम्र 60 साल से ज्यादा है। एक पुरुष हैं और एक महिला। वे 2 दिसंबर को कोविड पॉजिटिव आए थे लेकिन आज रात जीनोम के बाद उनमें ओमिक्रॉन वैरिएंट की पुष्टि हो गई है। ऐसे में राज्य सरकार तुरंत अलर्ट मोड पर आ गई है और हर जरूरी कदम उठाया जा रहा है।
दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है। भारत में भी अब तक इसने 12 राज्यों में अपने पैर पसार लिए हैं। यूपी समेत 12 राज्यों में अब तक ओमिक्रॉन के कुल 113 मरीज मिले हैं। ऐसे में सरकार ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन के प्रति लोगों को सावधान करते हुए कहा कि इसे हल्के में नहीं लें, अगर सावधानी नहीं बरते तो फिर नियंत्रण मुश्किल होगा।
Omicron in India:
● देश में ओमिक्रोन के मरीजों की संख्या बढ़कर 113 पहुँच गई है। बताया जा रहा है कि इसके संकमण की रफ्तार डेल्टा की तुलना में कई गुना ज्यादा है।
● कर्नाटक में पहला मामला सामने आया था लेकिन अब महाराष्ट्र एक बार फिर सबको डरा रहा है। डर के मारे लोगों के मन में सवाल है कि क्या कोरोना की तीसरी लहर की अगुवाई भी महाराष्ट्र ही करेगा?
●वी के पॉल ने कहा कि अगर भारत की जनसंख्या के लिहाज से ब्रिटेन में तीसरी लहर के कोरोन केस की तुलना करें तो ब्रिटेन के रोजाना 80 हजार मामले भारत में 14 लाख होंगे यानी आने वाले दिनों में चिंता बड़ी है।
● महाराष्ट्र में 40, दिल्ली में 22, राजस्थान में 17, तेलंगाना में 8, कर्नाटक में 8, केरल में 7, गुजरात में 5,यूपी में 2, आंध्र प्रदेश- तमिलनाडु-बंगाल और चंडीगढ़ 1-1 मरीज मिले हैं।
● भारी में 2 दिसंबर को ओमिक्रोन की एंट्री हुई थी। देश के कुल 11 राज्यों में फैला ओमिक्रोन।
● 15 दिनों बाद मामले एक से 111 तक पहुँच चुके हैं।राजधानी दिल्ली में 22 मामले सामने आ चुके हैं।
● महाराष्ट्र में ओमिक्रोन के कुल 40 केस हैं।भारत में रोजाना 14 लाख मामले आने की संभावना।
● दुनिया के 91 देशों में ओमिक्रोन पहुंच चुका है तो यूरोप के 47 देशों में से 31 देश इसकी चपेट में आ चुके हैं।
● ब्रिटेन का हाल बुरा, रोजाना करीब 90 हजार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ रहे हैं।
आपको बता दें कि ग़ाज़ियाबाद में बुजुर्ग दम्पति में ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है।गाजियाबाद के नेहरू नगर निवासी बुजुर्ग पति-पत्नी 3 दिसम्बर को मुंबई से वाया जयपुर गाजियाबाद आए थे, सिमटम मिलने पर कोविड टेस्ट कराया गया था, जिसमें पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद दोनों के सैंपल जीनोम सिक्वेंसिं के लिए भेजे गए थे। जिसकी रिपोर्ट में ओमिक्रोन की पुष्टि हुई है।फ़िलहाल दोनों स्वस्थ हैं। उनके सम्पर्क में आए तीन दर्जन से ज़्यादा लोगों की जांच की जा रही है।
वैसे भारत में जरूर ओमिक्रॉन ने अभी ज्यादा रफ्तार नहीं पकड़ी है लेकिन UK और अमेरिका में इसका कहर दिखने लगा है। ब्रिटेन में तो स्थिति इतनी खराब है कि अब मामले एक लाख के करीब जा पहुँचे हैं। शुक्रवार को देश में फिर रिकॉर्ड 93,045 मामले सामने आए हैं। इसमें भी ज्यादातर मरीज अब ओमिक्रॉन वैरिएंट वाले सामने आ रहे हैं।
Make a pledge to help @WHO build a healthier, fairer and safer world for all people, no matter who they are or where they come from. We need to protect migrants' health, rights and dignity as we strive to achieve #HealthForAll. pic.twitter.com/eMFObGhXOI
— Tedros Adhanom Ghebreyesus (@DrTedros) December 17, 2021
ICMR ने कहा-टेस्टिंग बढ़ानी होगी
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के महानिदेशक डा. बलराम भार्गव ने देश के 24 जिलों में 5 प्रतिशत से अधिक संक्रमण दर पर चिंता जताते हुए टेस्टिंग बढ़ाकर उसे जल्द से जल्द 5 फीसद के नीचे लाने का प्रयास करना होगा और इसके साथ ही ओमिक्रोन वैरिएंट से संक्रमितों और उनके संपर्कों की तत्काल पहचान कर उन्हें आइसोलेट करने की जरूरत है।