वित्तमंत्री सीतारमण ने आज चौथा बजट पेश किया है। आज के बजट में कई बड़े ऐलान किए गए हैं। बजट पेश होने के बाद कुछ सामान महंगा हो जाएगा और कुछ सामान सस्ता हो जाएगा।
केंद्रीय बजट-2022 में इनकम टैक्स स्लैब में कोई फेरबदल नहीं हुआ। यह पहले की ही तरह चलता रहेगा जबकि मोदी सरकार ने कॉपोरेटिव टैक्स को घटाने के साथ उस पर लगने वाला सरचार्ज को कम किया। मंगलवार एक फरवरी, 2022 को संसद में 90 मिनट के अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यह भी बताया कि पेंशन पर लगने वाले टैक्स में कर्मचारियों को छूट दी जाएगी। जहाँ क्रिप्टो करेंसी से होने वाली आय पर 30 फीसदी टैक्स चुकाना होगा। वहीं भारतीय रिजर्व बैंक एक नई डिजिटल करेंसी लेकर आएगा।और क्या क्या हुआ जानिए…
● सस्ता होने वाला सामान
• विदेश से आने वाली मशीनें सस्ती होंगी
• कपड़ा और चमड़े का सामान सस्ता होगा
• खेती के उपकरण सस्ते होंगे
• मोबाइल- चार्जर
• जूते -चप्पल
• हीरे के गहने
• पैकेजिंग के डिब्बे
• जेम्स एंड ज्वैलरी
● महंगा होने वाला सामान
• छाता
• कैपिटल गुड्स
• बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल
• इमिटेशन ज्वैलरी
• कस्टम ड्यूटी घटाई गई
• बजट में सरकार ने जेम्स एंड ज्वैलरी पर कस्टम ड्यूटी में कटौती कर दी गई है।
• कस्टम ड्यूटी में 5 फीसदी की कटौती कर दी गई है। इसके अलावा कट और पॉलिश्ड डायमंड पर भी सरकार ने कस्टम ड्यूटी घटा दी है। इस पर भी 5 फीसदी कटौती की गई है।
• स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी को एक साल के लिए बढ़ाया गया है। वहीं मेंथा ऑयल पर भी कस्टम ड्यूटी में कम कर दिया गया है।
● किन सामान पर बढ़ी कस्टम ड्यूटी
• कस्टम ड्यूटी में इजाफे की बात करें तो इस बार के बजट में कैपिटल गुड्स और आयात शुल्क पर कस्टम ड्यूटी को 7.5 फीसदी कर दिया है।
• इसके अलावा इमिटेशन ज्वैलरी पर भी कस्टम ड्यूटी को बढ़ाया गया है।
• विदेशी छाते की कीमतों में भी इजाफा हो जाएगा।
• बिना ब्लेंडिंग वाले फ्यूल पर भी कीमतों में इजाफा हुआ है।
● जानें कौन-कौन से हुए बड़े ऐलान
• केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को बजट पेश करते हुए कई बड़े एलान किए। बजट में यह घोषणा हुई कि 130 लाख MSME को अतिरिक्त कर्ज दिया जाएगा।
• डिजिटल यूनिवर्सिटी स्थापित किया जाएगा।
• पीएम ई-विद्या चैनल लाया जाएगा।
• 2000-23 में 80 लाख घर बनाए जाएंगे।
• पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर किया जाएगा।
• ITR में गड़बड़ी सुधारने के लिए 2 साल मिलेंगे।
• NPS में केन्द्र और राज्य का योगदान 14 फीसदी किया गया।
• पेंशन में टैक्स छूट का एलान किया गया हालांकि, इनकम टैक्स स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया गया।
• बजट में यह भी एलान किया गया कि चिप लगे ई-पासपोर्ट 2022-23 से लागू हो जाएंगे।
• डाकघरों में एटीएम की सुविधा होगी। • 2022 में 5जी सर्विस शुरू करेंगे।
• पोस्ट ऑफिस में भी अब ऑनलाइन ट्रांसफर हो सकेगा।
• रक्षा में रिसर्च के लिए 25 फीसदी बजट का प्रावधान किया गया है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने इस बजट को गीला पटाखा करार दिया। कहा कि इसमें कोई दम और आवाज नहीं है। इस बीच एक्सपर्ट्स भी बोले कि इस बजट से मिडिल क्लास को कुछ खास नहीं मिला। बता दें कि यह सीतारमण का चौथा और नरेंद्र मोदी सरकार का 10वां बजट है और इस बार का बजट भी कागज रहित था।
5 राज्यों के विधानसभा चुनाव से पहले आए इस बजट में सीतारमण ने कहा, “यह बजट अमृत काल के अगले 25 सालों का ब्लू प्रिंट है। 60 लाख नई नौकरियों का सृजन होगा। अगले 3 साल में 400 नई जेनरेशन की वंदे भारत ट्रेनें लाई जाएंगी। अगले तीन सालों में 100 पीएम गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित होंगे। साथ ही ई-चिप लगे पासपोर्ट इसी साल आएंगे। पोस्ट ऑफिसों यानी डाकघरों को कोरबैंकिंग सिस्टम से लैस किया जाएगा। 5जी सेवा इसी साल आएगी और गांवों को ब्रॉडबैंड से जोड़ा जाएगा।”
वित्त मंत्री ने की ये बड़ी घोषणाएं
• वित्त मंत्री ने कहा कि अगले तीन साल के दौरान 400 नई वंदेभारत ट्रेनें शुरू की जाएंगी।
• ‘मेक इन इंडिया’ के तहत 60 लाख रोज़गार सृजित किए जा सकते हैं।
• ई-पासपोर्ट, 5G मोबाइल सर्विस के रोलआउट के लिए स्पेक्ट्रम नीलामी, दो साल के भीतर अपडेटेड रिटर्न फाइल करने की सुविधा, डिजिटल रुपया, डिजिटल यूनिवर्सिटी समेत अन्य बड़ी घोषणाएं की गई हैं।
बजट के बाद मोदी ने किया संबोधित…
Speaking on #AatmanirbharBharatKaBudget 2022. https://t.co/vqr6tNskoD
— Narendra Modi (@narendramodi) February 1, 2022