प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ़्तार किया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में NCP नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक को गिरफ़्तार किया है। pic.twitter.com/2OzAOyLOTp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 23, 2022
इस मामले में हो रही है पूछताछ
ED ने अंडरवर्ल्ड से कथित संबंधों वाली एक संपत्ति के सिलसिले में नवाब मलिक को तलब किया था। इसी मामले में अब नवाब मलिक से पूछताछ की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता मलिक यहां ईडी कार्यालय में पहुंचे और ‘धन शोधन निवारण अधिनियम के तहत अपना बयान दर्ज करा रहे हैं।
इससे पहले ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे थे जहाँ पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई। घर में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए। सुबह 8:30 बजे से उनसे ईडी कार्यालय में पूछताछ की जा रही थी।