राज्यमंत्री बीरबाहा हांसदा में कुर्मी समुदाय उनके मंत्रियों व उनके समर्थकों से गहरी नाराजगी व्यक्त की है। राज्य मंत्री की यह नाराजगी उनके काफिले के ऊपर पत्थरबाजी करने को लेकर थी। बता दे कुर्मी समुदाय के कुछ लोगों ने उनके काफिले की गाड़ी पर पत्थरबाजी की थी।
पश्चिम बंगाल में झाड़ग्राम में राज्य मंत्री बीरबाहा हांसदा के काफिले पर कुर्मी समुदाय के समर्थकों ने हमला कर दिया।
पश्चिम बंगाल सरकार में मंत्री बीरबाहा हांसदा ने झाड़ग्राम प.बंगाल में कहा कि आज जो हुआ उसका जवाब हम कुर्मी समुदाय के हर एक नेता से लेंगे और अगर वे जवाब नहीं देते हैं तो कल से तृणमुल कांग्रेस कुर्मी समुदाय के एक-एक नेता के घर जाकर जवाब लेगी…मेरी गाड़ी का शीशा टूटा है, मुझे भी शीशे के कुछ हिस्से लगे हैं।
https://twitter.com/AHindinews/status/1662160232662073344?t=4IH1xRE2kXTPT3JAs1yC9g&s=09
कानपुर की गंगा नदी में डूबे आधा दर्जन से अधिक बच्चे
दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के जनपद कानपुर की गंगा नदी में आधा दर्जन से अधिक बच्चों के डूबने की सूचना मिली है।कानपुर कैंट सर्कल की ACP शिवा सिंह ने बताया कि हमें सिद्धनाथ घाट पर कुछ बच्चों के गंगा नदी में डूबने की सूचना मिली।
स्थानीय लोगों ने उनको नदी से बाहर निकाला। 6 बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से 2 की हालत गंभीर है: