टीवी इंडस्ट्री से एक बुरी खबर सामने आई है।पौराणिक शो ‘महाभारत’ में ‘भीम’ का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता प्रवीण कुमार सोबती का निधन हो गया है। प्रवीण कुमार काफी समय से बीमार चल रहे थे और 74 साल की उम्र में उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली।
बीआर चोपड़ा के पौराणिक शो ‘महाभारत’ में ‘भीम’ का किरदार निभा कर घर-घर में मशहूर हुए अभिनेता प्रवीण कुमार का हार्ट अटौक से निधन हो गया है। उन्होंने 75 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। प्रवीण कुमार ने कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है किया है. एक्टिंग के साथ साथ प्रवीण कुमार स्पोर्ट्स में भी खूब एक्टिव रहते थे।
प्रवीण कुमार के एक रिश्तेदार ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘उन्हें छाती में संक्रमण की समस्या थी। सोमवार की रात को जब उन्हें बेचैनी होने लगी तो हमने डॉक्टर को घर पर बुलाया। हृदय गति रुक जाने के कारण रात सवा दस बजे से साढ़े दस बजे के बीच उनका निधन हो गया’
Praveen Kumar Sobti, popular for playing the role of Bheem in BR Chopra’s Mahabharat, passed away today in Delhi. He will be cremated at the crematorium ground in Punjabi Bagh today. pic.twitter.com/0yzp4AMmzx
— ANI (@ANI) February 8, 2022
एक साल से थे बीमार
पिछले साल दिसंबर में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि वह काफी समय से घर में ही हैं। तबीयत ठीक नहीं रहती है और खाने में भी कई तरह के परहेज हैं। स्पाइनल प्रॉब्लम है। घर में पत्नी वीना, प्रवीण कुमार की देखभाल करती थीं।
महाभारत’ में उनके कोस्टार रहे गजेंद्र चौहान ने प्रवीण कुमार के निधन पर शोक प्रकट करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, ‘आज सुबह ही एक और दुःखद समाचार मिला। मेरा महाभारत का भाई प्रवीण कुमार जी हम सबको छोड़कर अनंत यात्रा पर चला गया। विश्वास नही हो रहा। पा जी, आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे। ओम शांति ओम शांति ओम शांति।’
आज सुबह ही एक और दुःखद समाचार मिला। मेरा महाभारत का भाई प्रवीण कुमार जी हम सबको छोड़कर अनंत यात्रा पे चला गया। विश्वास नही हो रहा। पा जी, आप हमेशा हमारी यादों में रहेंगे।
ओम शांति ओम शांति ओम शांति pic.twitter.com/djLHTSXUTt— Gajendra Chauhan (@Gajjusay) February 8, 2022
पंजाब के रहने वाले प्रवीण कुमार अपनी लंबी चौड़ी कदकाठी को लेकर खूब मशहूर हुए थे। उनकी लंबाई 6 फिट थी। एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले प्रवीण कुमार खेल की दुनिया में बड़ा नाम कमा चुके थे।
स्पोर्ट्स में भारत का नाम किया था रोशन
• प्रवीण एक हैमर और डिस्कस थ्रो एथलीट थे।
• वह एशियाई खेलों में चार मेडल (2 स्वर्ण, 1 रजत और 1 कांस्य) जीत चुके थे।
• प्रवीण कुमार दो बार ओलंपिक में भी भारता का प्रतिनिधित्व कर चुके थे। उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।
• स्पोर्ट्स में शानदार प्रदर्शन के कारण प्रवीण कुमार को BSF में डिप्टी कमांडेंट की नौकरी मिली गई थी और इसके जरिए भी उन्होंने देश की सेवा की थी।
दर्जनों फिल्मों के साथ अमिताभ की मूवी शहंशाह में किया था रोल
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ एक इंटरव्यू में, प्रवीण ने अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म के बारे में बताया था। उस वक्त वह कश्मीर में एक टूर्नामेंट में थे। उनकी पहली भूमिका रविकांत नगाइच के निर्देशन में बनी एक ऐसी फिल्म में थी, जहाँ उनका कोई डायलॉग नहीं था।
बाद में, प्रवीण ने साल 1981 में फिल्म ‘रक्षा’ में अहम भूमिका निभाई। बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन की ‘शहंशाह’ में ‘मुख्तार सिंह’ के रूप में उनकी सबसे यादगार उपस्थिति थी।
प्रवीण की फिल्मोग्राफी में ‘करिश्मा कुदरत का’, ‘युद्ध’, ‘जबरदस्त’,’सिंहासन’, ‘खुदगर्ज’, ‘लोहा’, ‘मोहब्बत के दुश्मन’, ‘इलाका’ और अन्य जैसे कई फिल्मों का हिस्सा रहे। 80 के दशक के आखिरी वक्त में उन्हें बीआर चोपड़ा की ‘महाभारत’ में भीम की भूमिका निभाने के लिए साइन किया गया। दर्शकों के जेहन में यह किरदार काफी अहम रहा।
राजनीति में भी आजमाया दांव
साल 2013 में, प्रवीण ने राजनीति में अपना करियर बनाने की कोशिश की और वज़ीरपुर निर्वाचन क्षेत्र से आम आदमी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। बाद में वे भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
पंजाब सरकार से पेंशन नहीं मिलने पर जताई थी नाराज़गी
प्रवीण ने 2021 में पंजाब सरकार से पेंशन नहीं मिलने पर नाराजगी जताई थी उन्होंने कहा था कि पंजाब में अब तक आने वाली सभी सरकारों से उन्हें शिकायत है। उनका कहना था कि एशियन गेम्स या मेडल जीतने वाले सभी खिलाड़ियों को पेंशन दी गई लेकिन उन्हें कभी पेंशन नहीं मिला। कॉमनवेल्थ को रिप्रेजेंट करने वाले वे इकलौते एथलीट थे फिर भी उनके साथ सौतेलों जैसा व्यवहार किया गया। इस बात को लेकर वे काफी सुर्खियों में रहे थे।