फिल्मी सीन की तरह डिवाइडर से टकराकर हवा में उछल गई कार, कार बनी कचूमर, कुल 8 लोगों की मौत
उत्तर प्रदेश में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक भयंकर कार दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि कार आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर अत्यधिक तेजी से आ रही थी जो कि डिवाइडर से टकराने के बाद काफी ऊंची हवा में उछल गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ओवर स्पीड से आ रही कार मानो हवा में ऐसे उछल गई जैसे कोई फिल्मी सीन चल रहा हो। डिवाइडर से उछलकर कार घिसटते हुए दूर खाई में जा गिरी। प्राप्त सूचना के अनुसार कार में सवार को 7 लोगों में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।
एशियन न्यूज़ इंटरनेशनल के टि्वटर अकाउंट से मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से 4 लोगों की मृत्यु हो गई और 3 लोग घायल हुए।
कन्नौज मेडिकल कॉलेज के ईएमओ डॉ.शादाब हुसैन ने बताया, “आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक कार दुर्घटना में 4 लोगों की मृत्यु हो हई और 3 लोग घायल हुए। 3 लोग काफी गंभीर अवस्था में यहां आए थे जिनका इलाज किया गया जब उनकी स्थिति स्थिर हुई तो उन्हें हायर सेंटर भेजा गया।”
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज में सड़क हादसे में हुई जनहानि पर गहरा दुःख प्रकट किया है।
मुख्यमंत्री जी ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री जी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
दूसरी ओर देश के राज्य जम्मू कश्मीर में हुई एक कार दुर्घटना में जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक कार के रग्गी नाल्ला में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और एक घायल हो गया।