फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2023 का पुरस्कार जीतने पर नबनिता भट्टाचार्जी ने अगरतला में कहा कि मैं काफी मशक्कत के बाद इस जगह पहुंची हूं और मैं आभारी हूं जिन्होंने मुझे सपोर्ट किया।
उन्होंने कहा कि मैं अपनी मम्मी की सबसे ज्यादा आभारी हूं क्योंकि उन्होंने हर मुकाम पर मुझे सपोर्ट किया है। मध्यम वर्ग से होने के नाते मेरी लिए ये बहुत बड़ी बात है कि मैं त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व कर रही हूं।
नबनिता ने कहा कि त्रिपुरा में बहुत लड़कियां हैं जो अपना टैलेंट दिखाना चाहती हैं लेकिन वो दिखा नहीं पाती हैं तो मैं उन्हें कहना चाहती हूं कि वो आगे आकर अपना टैलेंट दिखाए। मैं चाहती हूं कि मैं त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर पाऊं और मैं अगली मिस इंडिया बनना चाहती हूं।
मैं चाहती हूं कि मैं त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कर पाऊं और मैं अगली मिस इंडिया बनना चाहती हूं: फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2023 का पुरस्कार जीतने पर नबनिता भट्टाचार्जी, अगरतला (24.04)
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2023
त्रिपुरा के अगरतला में जन्मी और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में बीटेक कर रही नबनिता भट्टाचार्जी 21 साल की है।नबनिता को डांस करना, योग करना और ट्रैवल करना बहुत पसंद है।