उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्य मंत्री मायावती ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है, उन्होंने एक ट्वीट करके कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बेकार हो चुकी है यहाँ अब जंगल राज है।
मायावती ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जिस तरह हत्या और महिला सुरक्षा सहित जिस तरह से अपराधों की बाढ़ सी आ गयी है, इससे लगता है उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की चीज है ही नहीं।
उन्होंने ये भी कहा कि यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे।
पूरे यूपी में हत्या व महिला असुरक्षा सहित जिस तरह से हर प्रकार के गंभीर अपराधों की बाढ़ लगातार जारी है उससे स्पष्ट है कि यूपी में कानून का नहीं बल्कि जंगलराज चल रहा है अर्थात् यूपी में कोरोना वायरस से ज्यादा अपराधियों का क्राइम वायरस हावी है। जनता त्रस्त है। सरकार इस ओर ध्यान दे।
— Mayawati (@Mayawati) July 22, 2020