उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को लेकर एक दावा इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल सोशल मीडिया पर यूजर्स एक वीडियो को शेयर कर दावा कर रहे हैं कि सीएम योगी कार में भगवान के भजन सुन रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवा रंग के कपड़े पहने एक शख्स कार में बैठा हुआ है और हाथ जोड़कर भगवान के भजन सुन रहा है। यूजर्स का दावा है कि ये सीएम योगी आदित्यनाथ हैं, जो कि भजन में लीन है। NPR मीडिया ने जब इस वीडियो की हक़ीकत पता कि तो ये वीडियो फर्जी पाया गया दरअसल वीडियों में नजर आ रहा शख्स सीएम योगी नहीं है।इस बात की पुष्टि InfoUPFactCheck ने अपने ट्वीटर अकॉउंट से की है।गलत दावा सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#InfoUPFactCheck: चलती कार में भजन सुनते हुए एक वायरल वीडियो में बैठे व्यक्ति को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी बताया जा रहा है, जो पूर्णतया असत्य है।देखें वीडियो..
InfoUPFactCheck द्वारा पाया गया है कि चलती कार में भजन सुनते हुए एक वायरल वीडियो में बैठे व्यक्ति को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी बताया जा रहा है, जो पूर्णतया असत्य है। pic.twitter.com/gEOwr99Zxv
— Sachin Mohan (@SachinM82) January 12, 2022
कृपया सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट शेयर करने से बचें।
#InfoUPFactCheck: चलती कार में भजन सुनते हुए एक वायरल वीडियो में बैठे व्यक्ति को माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी बताया जा रहा है, जो पूर्णतया असत्य है।
कृपया सोशल मीडिया पर भ्रामक पोस्ट शेयर करने से बचें। pic.twitter.com/LtU0UWbD1b
— Info Uttar Pradesh Fact Check (@InfoUPFactCheck) January 9, 2022
पड़ताल के दौरान NPR मीडिया को वायरल वीडियो से जुड़ा एक ट्वीट Info Uttar Pradesh Fact Check के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर अपलोड मिला। ट्वीट में दी गई जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो को लेकर किया जा रहा दावा गलत है। वायरल वीडियो का सीएम योगी आदित्यनाथ से कोई संबंध नहीं है।