अमेरिका में प्रतिबंधित किंडर जॉय को लेकर UK की खाद्य सुरक्षा एजेंसी FSA भी लोगों को किंडर सरप्राइज एग न खरीदने और न खाने की चेतावनी जारी कर चुकी है।
भारतीय बाजारों में विदेशों में प्रतिबंधित ऐसी कई चीजें आसानी से मिल जाएंगी जो किसी न किसी रूप से हानिकारक हैं। बच्चों में सबसे लोकप्रिय चॉकलेट कैंडी भी इस फेहरिस्त में शामिल हैं जिसकी बिक्री भारतीय बाजारों में दिन खुलने के साथ धड़ल्ले से शुरू हो जाती है। बड़ी संख्या में लोग अपने बच्चों के लिए ऐसी चीजों को खरीद कर अपने घर भी लाते हैं। वहीं UK की खाद्य सुरक्षा एजेंसी FSA ने लोगों को किंडर सरप्राइज एग न खरीदने और न खाने की चेतावनी भी जारी की।
पुणे के बारामती में फेरेरो इंडिया के संयंत्र में अंडे के आकार का बना किंडर जॉय (Kinder Joy) बच्चों में बहुत लोकप्रिय चॉकलेट है जिसके दो भाग होते हैं। Kinder Joy के एक भाग में मिल्की और कोको स्प्रेड के साथ 2 कोटेड वेफर बिस्किट होते हैं और दूसरे भाग में खिलौना होता हैं हालांकि चॉकलेट और खिलौने को एक सुरक्षात्मक परत द्वारा अलग रखा जाता है लेकिन अमेरिका जैसे देश में Kinder Joy प्रतिबंधित है।
किंडर जॉय का अमेरिका में प्रतिबंध होने का मुख्य कारण है किंडर जॉय के अंदर से निकलने वाले प्लास्टिक के छोटे छोटे खिलौने। किंडर जॉय को इस आशय से अमेरिका में प्रतिबंधित किया गया कि किंडर जॉय के साथ निकलने वाले छोटे-छोटे खिलौने बच्चे यदि भूलवश निगल लें तो बड़ी परेशानी खड़ी हो सकती है।
अमेरिका में बच्चों को हानि पहुंचाने वाली ऐसी किसी भी वस्तु को अमेरिकी बाजार बिक्री के लिए अनुमति नहीं देता इसलिए फेडरल फूड, ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत अमेरिका ने किंडर जॉय को प्रतिबंधित कर दिया वहीं दूसरी ओर भारत में इसकी खूब बिक्री होती है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक इनका आधिकारिक नाम किंडर सरप्राइज है जो इटालियन ब्रांड फेरारो द्वारा बनाई गई चॉकलेट कैंडी हैं। किंडर जॉय को पहले साल 2001 में इटली में लॉन्च किया गया था और यह दिसंबर 2015 में यूके पहुंचा था। बता दें कि किंडर जॉय कनाडा और मैक्सिको में वैध हैं। कंपनी का कहना है कि हम अपने उत्पाद स्थानीय लागू नियमों का अनुपालन करके बनाते है और पूरे देश में बिक्री के लिए भेजते हैं।
अमेरिका में प्रतिबंध के बाद मई 2017 में फेरेरो कंपनी ने चॉकलेट और प्लास्टिक खिलौनों को अलग-अलग करके इनको बेचना शुरू कर दिया था जिसके चलते अमेरिका में यह बिक्री के लिए उपलब्ध हो गया।
इसी तरह चिली में भी किंडर जॉय को प्रतिबंधित कर दिया गया था और साल 2013 में एक कानून पारित किया गया जिसमें खिलौनों का लालच देकर बिक्री को प्रोत्साहित करने वाले विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया गया।
गौरतलब है कि UK की खाद्य सुरक्षा एजेंसी FSA द्वारा उपभोक्ताओं को किंडर ब्रांड के कुछ उत्पादों का इस्तेमाल करने से बचने की सलाह के बाद Ferrero ने अपने एक प्रोडक्ट को स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित न पाए जाने पर बाजार से वापस लेने का निर्णय भी लिया था। बता दें कि खाद्य सुरक्षा एजेंसी (FSA) ने किंडर के खाद्य उत्पादों और साल्मोनेला संक्रमण फैलने के बीच संबध होने की आशंका जताई थी।
कंपनी द्वारा ‘कुछ देशों में Kinder Surprise में साल्मोनेला के संक्रमण को लेकर जताई गई संभावित चिंता को लेकर जवाब दिया गया। कंपनी ने कहा कि हमारे किसी भी किंडर उत्पादों में साल्मोनेला की रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं पाई फिर भी इन मामलों को लेकर फेरेरो स्थानीय खाद्य अधिकारियों का सहयोग कर रही है। कंपनी ने कहा कि हम गंभीरता के साथ उपभोक्ताओं के स्वास्थय को सर्वोच्च प्राथमिकता देते है।
साल्मोनेला संक्रमण से बचाव के लिए डॉक्टर कच्चा मांस, बिना पाश्चुराईज किए गए दूध, अंडा, दूषित पानी या भोजन ,बीफ या उससे बनी चीजों का इस्तेमाल करने की मनाही करते हैं। डॉक्टरों के अनुसार इसका संक्रमण आमतौर एक सप्ताह तक रह सकता है। साल्मोनेला संक्रमित व्यक्तियों के पेट में दर्द, मितली, उल्टी, दस्त, बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, मल में खून आना जैसे लक्षण पाए जाते हैं।