KBC 15 Registration 8th May: कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन राउंड में आज 8 मई को केबीसी का दसवां प्रश्न पूछा गया जिसका उत्तर आपके द्वारा 9 मई को रात 9:00 बजे से पहले देना होगा।
KBC Season 15 Registration Earth Question 6th May: फरवरी 2023 में किन दो देशों में बड़े भूकम्पों से वहाँ पर बहुत हानि हुई थी?
Today’s tenth question of KBC
KBC 15 Registration tenth Question 8th May: इनमें से कौन से भारतीय राष्ट्रपति, पहले उपराष्ट्रपति के रूप में सेवारत नहीं थे?
A.डॉ शंकर दयाल शर्मा
B. डॉ एस राधाकृष्णन
C. श्री के आर नारायणन
D. डॉ राजेंद्र प्रसाद
उत्तर: (D) डॉ राजेंद्र प्रसाद
कल पूंछा गया प्रश्न:
नाटू नाटू” के लिए सर्वश्रेष्ठ मूल यानि ओरिजिनल गीत के लिए एमएम कीरवानी के साथ किसे ऑस्कर से सम्मानित किया गया?
विकल्प:
A. वैरमुत्थु
B. गुलज़ार
C. चंद्रबोस
D. एसएस राजामौली
उत्तर: (C )चंद्रबोस
परसों पूंछा गया प्रश्न
फरवरी 2023 में किन दो देशों में बड़े भूकम्पों से वहाँ पर बहुत हानि हुई थी?
विकल्प:
A. लीबिया – मिस्र
B. तुर्की-सीरिया
C. ईरान-इराक
D. कनाडा-अमेरिका
उत्तर (B) तुर्की-सीरिया
बता दें कि इस साल के शुरु होते ही 6 फरवरी 2023 को तुर्की, और सीरिया बॉर्डर पर आए विनाशकारी भूकंप में 45000 से ज़्यादा लोगों की जान चली गई।
इससे पहले कल 5 मई को यह प्रश्न पूछा गया था।
KBC 15 Registration Seventh Question 5th May: कुशल कारीगरों की सहायता के लिए 2023 में शुरू की गई केंद्र सरकार की योजना का नाम हिंदू धर्मग्रथों के किस भगवान के नाम पर रखा गया है?
विकल्प:
A. भगवान विश्वकर्मा
B. भगवान धनवंतरी
C. भगवान कुबेर
D. कर्ण
उत्तर: (A) भगवान विश्वकर्मा
How to register for KBC from mobile
KBC 15 Registration में मोबाइल से SMS के जरिए केबीसी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब आप ऐसे भी दे सकते हैं।
- सबसे पहले SMS के जरिए रजिस्ट्रेशन और जवाब देने के लिए 509093 पर आपको SMS करना होगा।
- इसके लिए आपको Massage Box में जाकर कैपिटल में KBC टाइप करना होगा और एक स्पेस देकर सवाल के सही जवाब का विकल्प A,B,C,D में से किसी एक को लिखना होगा।
- इसके बाद एक स्पेस देकर आप अपनी उम्र को टाइप करें। जैसे आपको उम्र अगर 26 साल है तो 26 के लिए आप पहले 2 और फिर 6 टाइप करें।
- इसके बाद आपको अपना जेंडर टाइप करना होगा।अगर आप पुरुष हैं तो M, महिला है तो F और अन्य है तो O टाइप करें और इसे 509003 पर भेज दें।
उदाहरण के लिए पूरा SMS इस तरह से टाइप कर सकते हैं…
KBC D 26 M इसके बाद इसे 509093 पर Send कर सकते हैं।
How to Register for KBC on Sony Liv App: SonyLIV पर ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
- इसके लिए आप सबसे पहले SonyLiv ऐप पर जाएं और KBC Registration पर क्लिक करें।
- जिसके बाद आपको भाषा ( हिंदी/अंग्रेजी )में से किसी एक का विकल्प चुनना होगा।
- आगे आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करें
- फिर अपना जेंडर, उम्र, राज्य, ग्रेजुएट हां या नहीं, ओर व्यवसाय सलेक्ट करें।
- रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद आपके सामने केबीसी द्वारा पूछा गया सवाल आ जाएगा जिसका आप जवाब दे सकते हैं।