कासगंज। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुशील घुले के कुशल निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज आदित्य प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जनपद में, इनामी अपराधि चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर जनपद की SOG टीम एवं थाना गंजडुंडवारा पुलिस द्वारा जनपद एटा के थाना अलीगंज से 20 हजार रुपये का इनामी अपराधी मौ0 रईस उर्फ 75 ग्राम पुत्र नफीस निवासी कस्बा व थाना गंजडुंडवारा को गनेशपुर नहर पुल से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है ।
#SP @kasganjpolice के निर्देशन में जनपद पुलिस को मिली बड़ी सफलता, चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर 20 हजार रुपये का इनामी अपराधी दबोचा, कब्जे से 1 तमंचा 2 कारतूस एवं 450 ग्राम डाइजापाम बरामद @Uppolice@adgzoneagra@digrangealigarh pic.twitter.com/oXPYgRGhlS
— KASGANJ POLICE (@kasganjpolice) August 5, 2020
गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 1 तमंचा 315 बोर मय 2 जिंदा कारतूस एवं 450 ग्राम डाइजापाम बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना गंजडुंडवारा पर अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है।