कांग्रेस महासचवि प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले पर राज्य सरकार पर हमला करते हुए ट्वीट किया “उत्तर प्रदेश में जंगलराज फैलता जा रहा है। क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर है। बुलंदशहर में श्री धर्मेन्द्र चौधरी जी का 8 दिन पहले अपहरण हुआ था। कल उनकी लाश मिली।
उप्र में जंगलराज फैलता जा रहा है।
क्राइम और कोरोना कंट्रोल से बाहर है।बुलंदशहर में श्री धर्मेन्द्र चौधरी जी का 8 दिन पहले अपहरण हुआ था। कल उनकी लाश मिली।
कानपुर, गोरखपुर, बुलंदशहर। हर घटना में कानून व्यवस्था की सुस्ती है और जंगलराज के लक्षण हैं।
पता नहीं सरकार कब तक सोएगी?
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) August 1, 2020
मामला बुलंदशहर जिले के खुर्जा नगर कोतवाली का है. पुलिस का दावा है कि वकील धर्मेंद्र चौधरी की हत्या उसके दोस्त ने की है. रिपोर्ट के मुताबिक वकील धर्मेंद्र चौधरी को पहले किडनैप किया गया था, इसके बाद उसकी हत्याकर शव को गोदाम में छिपा दिया गया. पुलिस की कई टीमें कई दिनों से उसकी तलाश कर रही थी. देर रात धर्मेंद्र के मॉर्बल गोदाम में अधिवक्ता धर्मेंद्र चौधरी का नग्न शव बरामद हुआ.
Also Read: समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव नेता दिशांत त्यागी पर जानलेवा हमला
प्रियंका गांधी वाड्रा उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर राज्य में हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लगातार हमला कर कठघरे में खड़ा कर रही है । कांग्रेस नेता ने राज्य सरकार पर बुलंदशहर में हुई अपहरण की घटना को लेकर तीखा हमला किया और आरोप लगाया कि वह अपराध रोकने में नाकामयाब साबित हो रही है
बुलंदशहर पुलिस क्या कहा
पुलिस का कहना है, धर्मेंद्र चौधरी ने अपने दोस्त को 70 लाख रुपये ब्याज पर दे रखे थे. बुलंदशहर पुलिस का कहना है कि धर्मेंद्र चौधरी जब बार-बार पैसे मांगने लगा तो उसे किडनैप कर लिया गया, इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई. तथा शव को वहीं धर्मेंद्र के मॉर्बल गोदाम में छिपा दिया था।
थाना खुर्जा नगर क्षेत्र से गुमशुदा धर्मेन्द्र चौधरी के हत्याकांड का खुलासा करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर महोदय द्वारा दी गई बाइट।👇@Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/cSrq48ERqU
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 1, 2020
थाना खुर्जा नगर क्षेत्र से गुमशुदा धर्मेन्द्र चौधरी के हत्याकांड का खुलासा करने के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर महोदय द्वारा दी गई बाइट।👇@Uppolice @adgzonemeerut @igrangemeerut pic.twitter.com/cSrq48ERqU
— Bulandshahr Police (@bulandshahrpol) August 1, 2020