10.25 PM: प्राप्त जानकारी के अनुसार मैदान पर बारिश फिलहाल हल्की होने की सूचना मिल रही है लेकिन अभी ग्राउंड स्टाफ के द्वारा आउटफील्ड के ऊपर से कवर नहीं हटाए गए हैं । यह वाकई में निराशाजनक बात है क्योंकि आज बारिश के चलते धीरे-धीरे गुजरने वाला समय खेल के कट ऑफ समय के नजदीक पहुंचता जा रहा है।
और ऐसा होने में तकरीबन डेढ़ घंटा ही बाकी है। इसीलिए हम आशा करते हैं कि बारिश जल्द से रोके और फाइनल मैच का रोमांच शुरू हो सके। आगे के अपडेट के लिए खबर को रिफ्रेश करते रहें।
9:46 PM: मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक मैदान पर अभी भी भारी बारिश हो रही है और 9:40 के निर्धारित टाइम को बारिश ने क्रॉस कर दिया है जिसका मतलब है कि अब अगर बारिश रुकने के बाद से शुरू होता है तो ओवर्स में कटौती की जाएगी।
मैदान पर उपस्थित फैंस आज होने वाले गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आई पी एल 2023 के फाइनल मैच को देखने के लिए पहुंच चुके हैं और बारिश के थमने के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर रहे हैं। स्टेडियम में फिंगर क्रॉस करके बैठे फैंस बारिश रुकने के लिए प्रार्थना कर रहे हैं।
हालांकि आपको बता दें यदि बारिश के चलते यह मैच आज नहीं होता है तो फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे की व्यवस्था भी की गई है कहा जा रहा है कि बारिश रुकने के बाद यदि मैच 10:30 बजे से शुरू होता है तो दोनों टीमों के बीच कुल 15 ओवर का मैच खेला जाएगा मतलब की ओवर में कटौती हो जाएगी।
आज 10:30 बजे तक यह फाइनल मैच शुरू नहीं होता तो 11:00 बजे तक मैच शुरू होने का इंतजार किया जाएगा और उस वक्त दोनों टीमों के बीच मात्र 12 ओवरों का ही फाइनल मैच खेला जाएगा।
इसके बाद यदि रात 11:30 बजे फाइनल मैच शुरू होता है तो तो फिर दोनों टीमों के बीच मैच केवल 9 ओवर का खेला जाएगा।
9:25 PM: शिर्डी पर उपस्थित दोनों टीमों के कप्तान मैदान के किनारे उपस्थित अंपायर और अधिकारियों से बातचीत कर रहे हैं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अंपायर मदन के आउटपुट से खुश नजर आ रहे हैं कहा जा रहा है कि पिच काफी तेज है। ऐसा लग रहा है कि इन सब के बीच टॉस को लेकर कोई बातचीत हो रही है लेकिन अफसोस! देवराज इंद्र बारिश लेकर एक बार फिर से मैदान पर उपस्थित हो गए हैं।
मैदान पर दोबारा बारिश को आता हुआ देखकर स्टेडियम में बैठे लोग भी धीरे धीरे उठकर चलने लगे हैं। फिलहाल बारिश रुकने को लेकर हम अच्छा समाचार देने की प्रतीक्षा कर रहे हैं।