स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, देश में वायरस से रिकवर हो चुके मामलों की संख्या 31 लाख 80 हजार से ज्यादा है, जो एक्टिव केस की संख्या से 3.5 गुणा ज्यादा है. एक्टिव केस की संख्या आठ लाख 62 हजार है.
देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 41 लाख 13 हजार हो गई है. इनमें से 70,626 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 8 लाख 62 हजार हो गई और 31 लाख 80 हजार लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब तीन गुना अधिक है.
12 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों में संक्रमण से उबरने की दर 77 प्रतिशत से अधिक है. कुल स्वस्थ्य हुए मरीजों में 30 प्रतिशत दो राज्यों , महाराष्ट्र और तमिलनाडु से हैं. देश के जिन 10 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोविड-19 से उबरने की दर अधिक है, उनमें दिल्ली (89 प्रतिशत), बिहार (88), तमिलनाडु (86), पश्चिम बंगाल (83), राजस्थान (82), गुजरात (81 प्रतशित) शामिल हैं.