KBC Season 15 Registration Earth Question 6th May:
KBC 15 Registration 6th May: कौन बनेगा करोड़पति के रजिस्ट्रेशन राउंड में आज 6 मई को केबीसी का आठवां प्रश्न पूछा गया जिसका उत्तर आपके द्वारा 7 मई को रात 9:00 बजे से पहले देना होगा। “आज 6 मई” को पूछा गया सातवां प्रश्न इस प्रकार रहा…
Today’s eighth question of KBC.
KBC 15 Registration Earth Question 6th May: फरवरी 2023 में किन दो देशों में बड़े भूकम्पों से वहाँ पर बहुत हानि हुई थी?
विकल्प:
A. लीबिया – मिस्र
B. तुर्की-सीरिया
C. ईरान-इराक
D. कनाडा-अमेरिका
उत्तर : तुर्की-सीरिया
KBC 15 Registration Seventh Question 5th May: कुशल कारीगरों की सहायता के लिए 2023 में शुरू की गई केंद्र सरकार की योजना का नाम हिंदू धर्मग्रथों के किस भगवान के नाम पर रखा गया है?
विकल्प:
A. भगवान विश्वकर्मा
B. भगवान धनवंतरी
C. भगवान कुबेर
D. कर्ण
उत्तर: A. भगवान विश्वकर्मा
KBC 15 Registration SMS के जरिए और सवाल के जवाब कैसे दें
SMS के जरिए रजिस्ट्रेशन और जवाब देने के लिए 509093 पर SMS करना होगा. Massage Box में जाकर कैपिटल में KBC टाइप करें. इसके बाद स्पेश देकर सवाल के जवाब विकल्प A,B,C,D में से एक को लिखें. इसके बाद स्पेश देकर अपनी उम्र को टाइप करें. जैसे 26 साल है तो 26. इसके बाद अपना जेंडर टाइप करें. पुरुष हैं तो M, महिला है तो F, और अन्य है तो O टाइप करें. और इसे 509003 पर भेज दें. उदाहरण के लिए पूरा SMS इसतरह से टाइप कर सकते हैं. KBC D 26 M इसके बाद इसे 509093 पर Send कर दें.
SonyLIV ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए दिखेंगे ये विकल्प
सबसे पहले SonyLiv ऐप पर आप जाएंगे तो आपको KBC Registration पर जाना होगा.
इसके बाद आपको भाषा का विकल्प चुनना होगा.
इसके बाद आपको अपना फोन नंबर डालना है.
फिर अपना जेंडर, उम्र, राज्य, ग्रेजुएट हां या नहीं, व्यवसाय.
इसके बाद आपके सामने सवाल आएगा जिसका जवाब दे दें.