वर्जिनियां के एक परिवार कि अचानक अपने पालतू छिपकली के कारण मनचाही मुराद पूरी हो गई यह परिवार काफी समय से तंगहाली की जिंदगी गुजार रही थी।
वर्जीनिया के रहने वाले शर्लिन गोयेड ने बताया कि उनके पति और वह अपने पालतू छिपकली की भूख मिटाने के लिए खाना ढूंढने के लिए निकले थे इसी कोशिश के दौरान उन्होंने लॉटरी का टिकट भी खरीद लिया अपने पति के पीछे चल रहे गोयड ने टिकट को स्क्रैच किया और उसके आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा जब उसमें दो लाख का इनाम निकला।