उत्तराखंड में हरिद्वार के नारसन कस्बे में एक तेज रफ्तार कार पलटी।
उत्तराखंड में हरिद्वार के नारसन कस्बे में एक भीषण कार दुर्घटना सामने आई है। इस दुर्घटना में कुल चार लोग घायल हुए हैं। दुर्घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसे देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे।
बता दें कि यह कार दुर्घटना उसी जगह पर हुआ है जहां पर विकेट कीपर क्रिकेटर ऋषभ पंत की कार का भीषण एक्सिडेंट हुआ था। आज हुए इस कार हादसे में चार लोग जिनके नाम साहिब, सावन, प्राची गौतम और श्रुति हैं ; घायल हुए हैं बताया जा रहा है कि ये सभी लोग हरिद्वार जा रहे थे।
हरिद्वार के SP ग्रामीण स्वप्ना किशोर ने बताया कि कल एक कार रूड़की से मुजफ्फरनगर जा रही थी, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में 2 युवक, 2 युवती सवार थे, जिसमें 1 युवक और 1 युवती को चोट आई है। कार बहुत तेजी से चल रही थी, एक ट्रैक्टर उसके आगे चल रहा था। कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया।
देखें वीडियो फुटेज
कल एक कार रूड़की से मुजफ्फरनगर जा रही थी, वह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। कार में 2 युवक, 2 युवती सवार थे, जिसमें 1 युवक और 1 युवती को चोट आई है। कार बहुत तेजी से चल रही थी, एक ट्रैक्टर उसके आगे चल रहा था। कार चालक ने नियंत्रण खो दिया और हादसा हो गया: स्वप्ना किशोर, SP ग्रामीण हरिद्वार pic.twitter.com/c1HHO0MGQH
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 16, 2023
मीडिया के द्वारा जो सीसीटीवी वीडियो सामने आया है उसमे साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि एक तेज रफ्तार कार कैसे अपना नियंत्रण खो देती है और गुलाटी मारती हुई सड़क के दूसरी ओर पलट जाती है जिस दौरान यह हादसा होता है उसमे पीछे से आ रही बस भी कार की छोटी से टक्कर हो जाती है और बस सीधे निकल जाती है।
कार दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल छा गया जिसके बाद स्थानीय लोग मदद के लिए दौड़े और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। दुर्घटना के बाद सड़क पर भयंकर जाम लग गया।घायलों को उपचार के लिए रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।