उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव उत्तर प्रदेश ने समस्त बेसिक शिक्षा अधिकारियों को होली के त्यौहार के उपलक्ष में 9 मार्च को पूरे प्रदेश में परिषदीय विद्यालयों के अवकाश के संबंध में आदेश निर्गत कर दिए हैं।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 9 मार्च 2023 को होली के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा।
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में 9 मार्च 2023 को होली के उपलक्ष्य में अवकाश रहेगा। pic.twitter.com/9FfiYp8Wye
— Department Of Basic Education Uttar Pradesh (@basicshiksha_up) March 7, 2023
सचिव द्वारा निर्गत आदेश में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में वर्ष 2023 में दिये जाने वाले अवकाश की तालिका निर्गत की गयी है।
परिषद द्वारा जारी अवकाश तालिका में होली का अवकाश दिनांक 07.03.2023 एवं दिनांक 08.03. 2023 को घोषित किया गया है। शिक्षा निदेशक (बेसिक) उ०प्र० लखनऊ द्वारा प्राप्त अनुमोदन के क्रम में उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों / मान्यता प्राप्त बेसिक विद्यालयों में दिनांक 09.03.2023 को अवकाश रहेगा।
बता दे कि आज उत्तर प्रदेश में होली का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। लोग होलिका मैया की जयकारे वाले नारे लगाते हुए होली के स्थान पर आखत डाल रहे हैं। एक दूसरे को गले मिलकर होली की बधाई दे रहे हैं।
यूपी के परिषदीय स्कूलों में 9 मार्च के अवकाश का लाभ सबसे अधिक उन शिक्षकों को पहुंचेगा जो गैर जनपद में दूरदराज के क्षेत्रों में स्कूलों में कार्यरत हैं और होली मनाने के लिए अपने घर परिवार के पास पहुंच चुके हैं।
आज होली मना कर स्कूलों में कल से जॉइन करने के लिए शिक्षकों के लिए बड़ी मुश्किल हो जाती थी मगर इस आदेश के बाद ऐसे शिक्षकों को वापस अपने कार्य क्षेत्र में लौटने के लिए 1 दिन के अतिरिक्त अवकाश से राहत मिलेगी।
इसके अलावा कई जनपदों में 9 मार्च को पूर्व में ही अवकाश घोषित किया जा चुका था मगर जिन जनपदों में 9 मार्च का अवकाश घोषित नहीं किया गया उन जनपदों में शिक्षक संगठन ने अवकाश कराने की मांग करते हुए जनपदों में बेसिक शिक्षा अधिकारियों को ज्ञापन दिया था। मगर सचिव के इस आदेश के बाद यूपी के सभी परिषदीय स्कूल 9 मार्च को बंद रहेंगे।