उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए कथित गैंगरेप (Hathras Case) मामले की फिलहाल जांच चल रही है. इसी बीच शनिवार को हाथरस कांड में नक्सल कनेक्शन (Naxal Connection) सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. हाथरस केस में जारी तफ्तीश के बीच अब एक नया खुलासा हुआ है। हाथरस गैंगरेप पीड़िता के घर पर एक फर्जी महिला रिश्तेदार ने डेरा डाला हुआ था। दरअसल, पिछले दिनों पीड़िता के परिवार में कथित महिला रिश्तेदार देखी गई। आरोप है कि खुद को युवती की भाभी बताने वाली यह महिला फर्जी रिश्तेदार बनकर घर पर रह रही थी और पीड़ित परिवार को बरगला रही थी।
हाथरस केस: CM योगी की बड़ी कार्रवाई, हाथरस के एसपी समेत कई पुलिसकर्मी सस्पेंड
कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी वाड्रा ने जिस महिला को गले लगाया था वो मध्यप्रदेश के जबलपुर की एक नक्सली है और पीड़िता की भाभी बनकर रह रही थी, ये महिला हमेशा घूंघट में ही रहती थी. ये नक्सली महिला हाथरस में कौन सा खेल खेलने और किसके इशारे पर पहुँची थी ये तो उसकी गिरफ़्तारी के बाद ही पता चलेगा। एसआईटी की जांच में सामने आया है कि एक हफ्ते से ज्यादा तक पीड़िता के घर में रहकर नक्सली महिला बड़ी साजिश रच रही थी. हालाँकि जबसे महिला के नक्सली होनें का खुलासा हुआ है तबसे सोशल मीडिया पर प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर तरह-तरह की बातें कही जा रही है.
https://twitter.com/AshaNakumBJP/status/1314829188424056833
फॉरेंसिक रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं, हार्ट अटैक से गई जान, एडीजी प्रशांत कुमार
नक्सली महिला की तलाश के साथ-साथ एसआईटी इस बात का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इसको मध्यप्रदेश से हाथरस कौन लेकर आया, इसके पीछे किसका हाथ है।
Is fake Gandhi hugging #FakeNaxalBhabhi ? pic.twitter.com/8uRXYvjDDG
— Saurabh Khamar (@Saurabhk4u) October 10, 2020