Highlights:
- एसपी विक्रांत वीर, चंदपा थाने के इंस्पेक्टर, डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी सस्पेंड
- मामले में डीएम-एसपी की भूमिका को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज थे
- प्रियंका गांधी ने मांगा UP सीएम का इस्तीफा
- गुड़िया के बयान पर भरोसा नही
हाथरस (Hathras) गैंगरेप केस को लेकर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी (Yogi Adityanath) सरकार ने अब सख्त रुख अपना लिया है. हाथरस मामले में लापरवाही बरतने के चलते जिले के एसपी विक्रांत वीर, सीओ और इंस्पेक्टर को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार पर कार्रवाई की तलवार लटकी है। इनके अलावा चंदपा थाने के इंस्पेक्टर समेत कुछ अन्य पुलिसकर्मियों को भी सस्पेंड किया गया है। पूरे मामले में डीएम और एसपी की भूमिका को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बेहद नाराज थे।
फॉरेंसिक रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं, हार्ट अटैक से गई जान, एडीजी प्रशांत कुमार
हाथरस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्राथमिक जांच रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया है. साथ ही दोनों पक्षों (पीड़ित और आरोपी) और मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों का नार्को टेस्ट करवाए जाने का निर्देश दिया गया है.
राहुल गांधी के साथ धक्का-मुक्की पर, शिवसेना नेता संजय राउत का वार, बोले- लोकतंत्र का गैंगरेप
इसके अलावा सोशल मीडिया पर जिलाधिकारी और पीड़िता के पिता के बीच हुई बातचीत की एक फुटेज से भी प्रशासन पर गंभीर आरोप लगने लगे हैं। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में डीएम पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए दवाब बनाने की कोशिश कर रहे हैं. और पीड़ित परिवार से अपना बयान बदलने को कहते नजर आ रहे हैं.
आपको बता दें कि हाथरस प्रशासन की कार्रवाई को देख देशभर में लोगों का गुस्सा बढ़ गया है जिस कारण राज्य सरकार की छवि भी खराब हो रही है. इसलिए अधिकारियों पर ये एक्शन लिय गया है.
प्रियंका गांधी ने मांगा UP सीएम का इस्तीफा
प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर कहा, ‘जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएं. मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें. देश देख रहा है योगी आदित्यनाथ इस्तीफा दो.
.@myogiadityanath जी कुछ मोहरों को सस्पेंड करने से क्या होगा? हाथरस की पीड़िता, उसके परिवार को भीषण कष्ट किसके ऑर्डर पर दिया गया? हाथरस के डीएम, एसपी के फोन रिकार्ड्स पब्लिक किए जाएँ। मुख्यमंत्रीज अपनी जिम्मेदारी से हटने की कोशिश न करें। देश देख रहा है @myogiadityanath इस्तीफा दो
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) October 2, 2020
गुड़िया के बयान पर भरोसा नही
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने योगी सरकार पे निशाना साधते हुए ट्वीट कर कहा, ‘ ये क्या अन्याय है योगी जी? गुड़िया तो अपने साथ हुई दरिंदगी का बयान देकर दुनिया से चली गई उसका शव जबरन जला दिया गया सारे सबूत मिटा दिये गये, अब परिवार का नार्को टेस्ट करायेंगे, क्या उस गुड़िया के बयान पर भरोसा नही?
ये क्या अन्याय है योगी जी? गुड़िया तो अपने साथ हुई दरिंदगी का बयान देकर दुनिया से चली गई उसका शव जबरन जला दिया गया सारे सबूत मिटा दिये गये, अब परिवार का नार्को टेस्ट करायेंगे, क्या उस गुड़िया के बयान पर भरोसा नही? pic.twitter.com/djYKRYFy6N
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) October 2, 2020