नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान धान की खरीद न्यूनतम समर्थन मूल्य पर शुरू कर दी है. पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, उत्तराखंड, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, गुजरात और केरल में 24 अक्टूबर 2020 तक किसानों से 144.59 लाख मीट्रिक टन से अधिक धान की खरीद की जा चुकी है,
जबकि पिछले वर्ष की समान अवधि के तुलना में 117.55 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी. इस वर्ष में अब तक हुई धान की खरीद में पिछले वर्ष से 23 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. आपको बता दें 144.59 लाख मीट्रिक टन धान की कुल खरीद में से अकेले पंजाब की हिस्सेदारी 95.20 लाख टन है, जो कि कुल खरीद का 65.84 प्रतिशत है.
लगभग 12.41 लाख किसानों को सरकार की वर्तमान एमएसपी योजनाओं का लाभ देते हुए वर्तमान खरीफ विपणन सत्र में 1888 रुपये प्रति क्विंटल के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर 27298.77 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.