गोंडा से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूपी के जनपद गोंडा के कटरा बाजार थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर कला में तैनात सहायक अध्यापक राजेश कुमार विमल ने बुधवार को छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग पर एक मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। टीचर द्वारा उठाए गए इस भयावह कृत्य के लिए वजह का पता नहीं चल सका।
घटना के बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आत्महत्या के इस मामले की पड़ताल में जुटी है। वहीं शिक्षक द्वारा उठाए गए इस आत्मघाती कदम के बाद घर में कोहराम मच गया।पत्नी यह खबर सुनकर बेसुध हो गई। सभी का रो रोकर बुरा हाल है।बता दें कि घटना के बाद जिले के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
गौरतलब है कि गोंडा जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के सर्कुलर रोड के रहने वाले राजेश कुमार विमल कटरा बाजार थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नारायनपुर कला में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात थे।रोजाना की तरह वह आज 13 सितंबर बुधवार की सुबह अपनी कार से स्कूल गए थे। तन से तो विमल स्कूल पहुंच गए मगर मन में रह गई कोई टीस उन्हें कचोटती रही।
जिससे बाद स्कूल के अवकाश का उन्होंने इंतजार किया होगा कैसे कटा होगा उनका यह दिन क्योंकि सब कुछ उन्होंने पहले से सोच ही लिया होगा।कितनी बड़ी होगी वो वजह जिसके चलते टीचर विमल अपनी जिंदगी की जंग हार गए।
साथी शिक्षक ने बताया कि स्कूल के अवकाश के वह विमल के साथ उनकी गाड़ी से घर लौट रहे थे। संयोग से कटरा गोंडा मार्ग पर छिटनापुर रेलवे क्रॉसिंग पर जब वह पहुंचे तो गेट बंद था। बस दिमाग ऐसा घूमा कि आगे की घटना को लेकर शिक्षक विमल घिरते चले गए।
विमल ने क्रासिंग के किनारे अपनी कार खड़ी कर दी और नीचे उतर गए। साथी शिक्षक बिना कोई स्थिति भांपे गाड़ी में बैठे अपना फोन देखने लगे। जबकि विमल नार्मली गेट पारकर रेलवे ट्रैक की तरफ गाड़ी की ओर देखकर टहलने लगे। सारी भूमिका विमल ने अपने दिमाग ने बना ली।
कुछ देर तक विमल रेल ट्रैक के समीप टहलते रहे। फाटक किनारे खड़े प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक किसी को यह आभास भी नहीं था कि वह आ रही ट्रेन के सामने कूदने वाले हैं। वहां मौजूद लोग इस घटना सामान्य तौर पर देख रहे थे।पर ट्रेन आते ही शिक्षक राजेश ट्रेन के सामने कूद पड़े और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
अचानक राजेश को ट्रेन के आगे कूदता देख क्रासिंग पर मौजूद लोग भौचक्के रह गए।गाड़ी में बैठे साथी को कोई अंदाजा भी नहीं लगा कि क्या घटना घटित हो गई। इस घटना को देखकर साथी शिक्षक के पैरों तले जमीन खिसक गई।
तेजी से आ रही ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सामने आए राजेश ट्रैक से उछलकर करीब 20 मीटर दूर जा गिरे। इस भयंकर और दर्दनाक हादसे में राजेश की मौके पर ही मौत हो गयी। इस आत्मघाती हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई। रेलवे के गेटमैन ने इसकी सूचना GRP और कटरा बाजार पुलिस को दी।
इस हादसे की सूचना मिलने पर मृतक शिक्षक की पत्नी व भाई समेत अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। राजेश के शव को देखकर उनकी पत्नी बेहोश होकर गिर पड़ी। परिवार के अन्य सदस्यों ने किसी तरह उन्हे संभाला। परिवार वालों की मौजूदगी में पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
इस घटना के बाद कटरा बाजार के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि मृतक के भाई अरविंद ने हादसे की लिखित सूचना दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शिक्षक ने किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया इसकी पड़ताल की जा रही है।
इस घटना के बाद मृतक राजेश विमल के आकस्मिक निधन पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मिश्र, उपाध्यक्ष उदयभान वर्मा, विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अशोक पांडे, उत्तर प्रदेशीय के प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आनंद त्रिपाठी, यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह समेत अन्य शिक्षकों ने शोक व्यक्त किया है।