#HathrasCase #Hathras #JusticeForManisha #7बजे7मिनट ##7Baje7Minute #ManishaValmiki #HathrasHorror
करीब 200 की संख्या में पुलिसवाले घरवालों की मांग ठुकराते हुए लाश को रात 2 बजकर 20 मिनट पर अंतिम संस्कार के लिए ले गए. पुलिसवालों ने अंतिम संस्कार के वक्त घेरा बना लिया. किसी को चिता के पास जाने तक नहीं दिया. घरवाले गुहार लगाते रहे. वो भीख मांगते रहे कि 15 मिनट के लिए बेटी के आखिरी दर्शन कर लेने दिए जाएं, लेकिन पहले से ही आरोपों में घिरी पुलिस को ये कतई मंजूर नहीं हुआ. पुलिसवालों ने अंतिम संस्कार के वक्त घेरा बना लिया. किसी को चिता के पास जाने तक नहीं दिया.
हाथरस पीड़िता के भाई का दर्द, दीदी बेहोश थी, पुलिस ने कहा बहाने बनाकर लेटी हुई है
हाथरस पीड़िता के भाई ने कहा कि पुलिस ने दीदी के लिए एंबुलेंस भी नहीं मंगाई थी. बहन जमीन पर लेटी हुई थी. पुलिसवालों ने कह दिया था कि इन्हें यहां से ले जाओ. ये बहाने बनाकर लेटी हुई है.
AAP नेता का दावा- पीड़िता के शव को किया गया गायब, दलित की बेटी, देश की बेटी नहीं है ?
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा है कि ‘अभी अभी हाथरस की बलात्कार पीड़िता के परिवार से बात हुई। उनकी बेटी की लाश गायब कर दी गई है। परिवार धरने पर सफदरजंग अस्पताल में बैठा हुआ है। उसके गांव में भी उनके रिश्तेदारों को आने नहीं दिया जा रहा है। दलित की बेटी, देश की बेटी नहीं है ?’ वहीं परिवार का कहना है कि हमारी अनुमति के बिना अस्पताल शव को कैसे ले जाया सकता है।
अभी अभी हाथरस की बलात्कार पीड़िता के परिवार से बात हुई। उनकी बेटी की लाश गायब कर दी गई है। परिवार धरने पर सफदरजंग अस्पताल में बैठा हुआ है।
उसके गांव में भी उनके रिश्तेदारों को आने नहीं दिया जा रहा है।दलित की बेटी, देश की बेटी नहीं है ?
— Saurabh Bharadwaj (@Saurabh_MLAgk) September 29, 2020
हाथरस गैंगरेप: जब पीड़िता के मां-बाप यहां हैं तो शव कहां है, अनिल चौधरी दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष
प्रशासन ने अभी तक स्थिति साफ नहीं की है कि (पीड़िता का) शव परिवार को दिया है या नहीं। यही सवाल बार-बार उठ रहा है कि जब मां-बाप यहां हैं तो शव कहां है? : हाथरस बलात्कार मामला, अनिल चौधरी दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष
प्रशासन ने अभी तक स्थिति साफ नहीं की है कि (पीड़िता का) शव परिवार को दिया है या नहीं। यही सवाल बार-बार उठ रहा है कि जब मां-बाप यहां हैं तो शव कहां है? : हाथरस बलात्कार मामला, अनिल चौधरी दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष, सफदरजंग अस्पताल #दिल्ली pic.twitter.com/ZgAIpnzHvZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2020
राहुल बोले- जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा है कि यूपी के वर्ग-विशेष जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला. उन्होंने अपने ट्वीट में आगे कहा कि सरकार ने कहा कि ये फेक न्यूज है और पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया. राहुल गांधी ने इसके लिए यूपी सरकार की आलोचना करते हुए लिखा है कि न तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना फेक थी, ना ही पीड़िता
UP के ‘वर्ग-विशेष’ जंगलराज ने एक और युवती को मार डाला।
सरकार ने कहा कि ये फ़ेक न्यूज़ है और पीड़िता को मरने के लिए छोड़ दिया।
ना तो ये दुर्भाग्यपूर्ण घटना फ़ेक थी, ना ही पीड़िता की मौत और ना ही सरकार की बेरहमी। pic.twitter.com/0Ew5BoIVQK
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 29, 2020
Update: 5:18 PM · Sep 29, 2020
हाथरस गैंगरेप पीड़िता के पिता और भाई सफदरजंग अस्पतापल में धरने पर बैठे गए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी अनुमति के बिना शव को अस्पताल से ले जाया गया. हमें कोई पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट नहीं मिली. हमने किसी कागजात पर हस्ताक्षर नहीं किए. परिवार का कहना है कि हमारी अनुमति के बिना अस्पताल शव को कैसे ले जा सकता है.
पीड़िता के भाई ने कहा कि पिता ने एंबुलेंस ड्राइवर से बात की है. एंबुलेंस यमुना एक्सप्रेस वे को पार कर चुकी है. पिता ने ड्राइवर से वापस आने और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट दिखाने को कहा है. अगर ये सब नहीं होता है तो हाथरस में शव को कोई भी स्वीकार नहीं करेगा.
Update: 4:18 PM · Sep 29, 2020
हाथरस कांड में पुलिसवाले जब परिवार की मर्ज़ी के बिना गुड़िया का शव जबरन ले जाने लगे तो AAP विधायक @AjayDutt48
बाल्मीकी ने विरोध किया पुलिस गुण्डागर्दी पर उतर आई विधायक के साथ मार-पीट की तानाशाही मुर्दाबाद।
हाथरस कांड में पुलिसवाले जब परिवार की मर्ज़ी के बिना गुड़िया का शव जबरन ले जाने लगे तो AAP विधायक @AjayDutt48 बाल्मीकी ने विरोध किया पुलिस गुण्डागर्दी पर उतर आई विधायक के साथ मार-पीट की तानाशाही मुर्दाबाद। pic.twitter.com/j8a990xb8G
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) September 29, 2020
Update: 4:16 PM · Sep 29, 2020
सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। सैंपल फोरेंसिक लैब में भेजे गए हैं, रिपोर्ट की प्रतीक्षा है: हाथरस बलात्कार मामले पर पीयूष मोर्डिया, आईजी अलीगढ़
सभी 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मेडिकल जांच में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई है। सैंपल फोरेंसिक लैब में भेजे गए हैं, रिपोर्ट की प्रतीक्षा है: हाथरस बलात्कार मामले पर पीयूष मोर्डिया, आईजी अलीगढ़ pic.twitter.com/KnQuwbin63
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 29, 2020
मायावती ने भी ट्वीट कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है
बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने भी ट्वीट कर अपराधियों को जल्द से जल्द सजा देने की मांग की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हाथरस में सामूहिक दुष्कर्म के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद है. सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे. यह बसपा की मांग है.
यूपी के हाथरस में गैंगरेप के बाद दलित पीड़िता की आज हुई मौत की खबर अति-दुःखद। सरकार पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करे व फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाकर अपराधियों को जल्द सजा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग।
— Mayawati (@Mayawati) September 29, 2020
महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं, अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं – प्रियंका गांधी वाड्रा
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस मामले को लेकर ट्वीट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जवाब मांगा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया. दो सप्ताह तक वो अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही. हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है. यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है. महिलाओं की सुरक्षा का नाम-ओ-निशान नहीं है. अपराधी खुले आम अपराध कर रहे हैं. इस बच्ची के कातिलों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश की महिलाओं की सुरक्षा के प्रति आप जवाबदेह हैं.
हाथरस में हैवानियत झेलने वाली दलित बच्ची ने सफदरजंग अस्पताल में दम तोड़ दिया। दो हफ्ते तक वह अस्पतालों में जिंदगी और मौत से जूझती रही।
हाथरस, शाहजहांपुर और गोरखपुर में एक के बाद एक रेप की घटनाओं ने राज्य को हिला दिया है। ..1/2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) September 29, 2020
पढ़ें: हाथरस गैंगरेप मामले में पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
उत्तर प्रदेश के हाथरस में दो हफ्ते पहले रेप और शोषण का शिकार बनी 19 साल की पीड़िता की दिल्ली के अस्पताल में मंगलवार को मौत हो गई. हाथरस के थाना चंदपा इलाके के गांव में 14 सितंबर को चार दबंग युवकों ने 19 साल की दलित लड़की के साथ गैंगरेप किया था।
A 19-year-old woman who was gang-raped and assaulted in Hathras of Uttar Pradesh, passes away at a hospital in Delhi, confirms her brother.
The woman was gang raped in Hathras on 14th September, 2020.
— ANI (@ANI) September 29, 2020