रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली और लखनऊ सुपरजाइंट्स के मेंटोर गौतम गंभीर के बीच हाल ही में हुए एक मैच में कहासुनी का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हुआ।
यह वीडियो 1 मई को लखनऊ और बेंगलुरु के बीच खेले गए आईपीएल के मैच के दौरान का है जब मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच किसी बात को लेकर तू तू मैं मैं और कहासुनी हो गई।
दोनों के बीच कहासुनी इस कदर बढ़ गई थी कि वीडियो देखने से पता चलता है कि हाथापाई की नौबत तक आ जाती । दोनों खिलाड़ी एक दूसरे के सामने खड़े होकर गहमागहमी के साथ उंगली दिखा कर बात करते हुए नजर आए ।मगर हाथापाई की नौबत आने से पहले विराट कोहली और गौतम गंभीर को साथी खिलाड़ियों के द्वारा अलग अलग कर दिया गया।
हालांकि सोशल मीडिया पर जब दोनों के बीच की कहासुनी का वीडियो वायरल हो रहा था तब एक अंदाजा के साथ ही ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि आरसीबी के गेंदबाज सिराज के द्वारा क्रीज में खड़े खिलाड़ी के बावजूद स्टम्प पर गेंद मारने के साथ शुरू हुई । इस दौरान पहले विराट कोहली की क्रीज पर मौजूद अमित मिश्रा और अफगान खिलाड़ी naveen-ul-haq से बातचीत हुई जिसके बाद विराट कोहली अंपायर से बात करते हुए देखे गए।
मैच खत्म होने के बाद यह हाई वोल्टेज ड्रामा मैदान पर काफी देर तक चलता रहा जहां दर्शक दीर्घा में बैठे कई दर्शकों ने इसका वीडियो अपने फोन के द्वारा शूट किया गया। फिलहाल दोनों खिलाड़ियों पर अंपायर की शिकायत के बाद बीसीसीआई ने खेल आचार संहिता उल्लंघन में जुर्माना ठोक दिया है। मगर सूत्रों के मुताबिक मामला अभी ठंडा नहीं हुआ है।
फिर भी दर्शक दीर्घा में मौजूद लोग और क्रिकेट फैंस इस बात को जानने के लिए आतुर हो रहें कि आखिर विराट कोहली और गंभीर के बीच ऐसा क्या हुआ जिससे इतनी कहासुनी इन दोनों के बीच हुई। ऐसा कौन सा पुराना इतिहास दोहराया गया जिससे इन दोनों के बीच लड़ाई इतनी भड़क गई।
विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई गहमागहमी के कनेक्शन को जानने के लिए हमें 10 साल पीछे जाना होगा । तब कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली थे। उस मैच में कोहली 35 रन बनाकर आउट हुए और जिसके बाद गालियों का दौर शुरू हुआ। 2013 के आईपीएल के इस मैच में गौतम गंभीर और कोहली के बीच मीडिया सूत्रों के मुताबिक काफी गाली-गलौज हुई थी।
अब जानिए क्या है पूरा मामला
आरसीबी और लखनऊ के बीच हुए दिल थाम देने वाले मैच में पहले मैच में जब लखनऊ ने आखिरी बॉल पर यह मैच जीता था तब लखनऊ के मेंटर गौतम गंभीर वीडियो में बड़बड़ाते हुए नजर आए। वही अपनी उंगलियों को होठों पर रखकर क्राउड की ओर शट अप का इशारा भी कर रहे थे क्योंकि उस वक्त की क्राउड विराट कोहली और आरसीबी को सपोर्ट कर रही थी जो गौतम गंभीर को नागवार गुजरा।
जिसके बाद इस हरकत को देखते हुए विराट कोहली भी मन ही मन तिलमिला गए और लखनऊ के साथ हुए दूसरे मैच में लखनऊ को उसी के मैदान पर बुरी तरह से पटखनी दी। इस मैच में पूरे टाइम विराट कोहली काफी एग्रेसिव एक नजर आए और कैच पकड़ते हुए फील्डिंग करते हुए क्राउड को चुप्पी का इशारा करने के बजाय एंटरटेनमेंट करने का इशारा किया।
इसके बाद क्रीज पर आए इसी मैच में आरसीबी के 3 विकेट लेने वाले अफगान खिलाड़ी naveen-ul-haq। नवीन के इशारे के बाद विराट कोहली ने अमित मिश्रा को नवीन को चुप कराने का इशारा किया। जिसके बाद विराट कोहली ने अपना जूता साफ करते हुए नवीन उल हक को कुछ कहा जो कि मैच को कवर कर रहे कैमरों में दिखाई दिया।
लेकिन मैच में उस वक्त ज्यादा सरगर्मी बढ़ गई जब मैच समाप्त होने के बाद एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए naveen-ul-haq ने विराट कोहली का हाथ झटक दिया। जिसके बाद उसी समय उन दोनों के बीच दोबारा बहस शुरू हो गई।
इन दोनों को अन्य खिलाड़ियों के द्वारा अलग कराने के बाद जब केल मायर्स विराट कोहली से चलते-चलते कुछ बात कर रहे थे तभी मौके पर गौतम गंभीर मायर्स को विराट कोहली से अलग ले गए और पीछे से विराट को कुछ कहा जिसके बाद उन दोनों के बीच इतनी गहमागहमी बढ़ गई के अन्य खिलाड़ियों को उनका बीच-बचाव करना पड़ा।