उत्तर प्रदेश में जहां सरकार एक तरफ दावा कर रही है हमारी सरकार में सभी सुरक्षित हैं कोई भी गुंडागर्दी नहीं हो रही है वही एक तरफ परतापुर चौधरी में रहने वाले तब असर हुसैन रेलवे में फिटर है उनके घर के कुछ आगे तालाब के पास अशरफ व उसका भाई बबलू रहता है शुक्रवार शाम करीब 6:30 बजे अशरफ अपना इको सवारी वाहन लेकर आ रहा था रास्ते में तब्बसार के घर के बाहर बाइक खड़ी थी।
यह देखकर उसने बाइक हटाने को कहा तो तब्बसर का बेटा माहिर चाबी लेने घर के अंदर गया आरोप है कि देरी होने पर बौखलाए अशरफ ने अपनी गाड़ी से टक्कर मारकर बाइक को गिरा दिया और अपने घर पैदल चला गया इस बीच बाइक गिरी देखकर माहिर उसके पिता तब्सार व अन्य पड़ोसी खट्टे हो गए इतने में अशरफ और उसका भाई बबलू समेत करीब 15 लोग लाठी-डंडे लेकर वहां आ गए और माहिर के दरवाजे पर आकर अशरफ बबलू व उसके साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी इसी में एक गोली आशा बानो के कंधे में लगी जोकि पड़ोस में अपने मायके के एक प्रोग्राम में शामिल होने आई थी।
वह लहूलुहान होकर गिर पड़े एक गोली अन्य वहां खड़े 14 साल के सोहेल को लगी इसी बीच चीख-पुकार में भगदड़ मच गई मगर आरोपित फायरिंग करते रहे जिसमें 15 साल का शहबाज और ऑटो चालक अनीस भी घायल हो गए बबलू मूल रूप से बदायूं के ककराला का रहने वाला है हमलावरों का दुस्साहस इस कदर था कि सरे शाम ताबड़तोड़ गोलियां चलाते हैं दहशत फैलाने के लिए गली के लोगों को ललकारते रहे फायरिंग करते हुए बबलू धमकी देता रहा कि जो भी घर से बाहर निकलेगा उसे गोली मार दूंगा इसी में तसव्वर की मौत हो गई।
आरोपित बबलू तीन बार पहले भी क्षेत्र में फायरिंग कर चुका है और आसपास के लोगों ने बताया कि वह बात बात पर तमंचा निकाल लेता था बदायूं के ककराला में भी उसने कई घटनाएं की जिसके बाद वह यहां बरेली आकर बस गया।