चित्रकूट के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जनपद के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सूची उपलब्ध कराते हुए विभागीय नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही करने का आदेश दिया है।
उत्तर प्रदेश के जनपद चित्रकूट के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने समस्त (नगर / ग्रामीण) खण्ड शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर परिषदीय स्कूलों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से सम्बन्धित कार्यक्रम और गतिविधियों में अनुपस्थित रहने वाले शिक्षकों का डाटा तलब किया है।
बीएसए ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही सम्पादित की जायेगी जिसके लिये सम्बन्धित कार्मिक स्वयं उत्तरदायी होगें।
यूपी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा निर्गत आदेश में कहा गया है कि समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक , कम्पोजिट विद्यालयों में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस से सम्बन्धित कार्यक्रम और गतिविधियों को आयोजित कराते हुए जियो टैग के माध्यम से फोटो अपलोड करने के निर्देश दिये गये थे।
खंड शिक्षा अधिकारियों के आदेश के क्रम में बीएसए चित्रकूट ने निर्देशित किया कि विद्यालयों में कार्यरत समस्त स्टाफ की विद्यालय में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाते हुए जियो टैग फोटो ,उपस्थिति प्रमाण पत्र प्राप्त कर अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में अनुपस्थित शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की सूची प्रदान की जाए।
इसके अलावा अनुपस्थित शिक्षकों की सूची सहित आख्या 03 कार्य दिवस के अन्दर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय चित्रकूट को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में अनुपस्थित पाये गये शिक्षकों/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के विरूद्ध विभागीय नियमानुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही सम्पादित की जायेगी, जिसके लिये सम्बन्धित कार्मिक स्वयं उत्तरदायी होगें।