Special dirty sport: 20 देशों के प्रतिभागियों ने कराया रजिस्ट्रेशन ,कई हफ्तों तक चलेगी चैंपियनशिप, रोजाना 6 घंटे की होगी प्रतियोगिता
Dirty Championship: इस प्रतियोगिता के बारें में आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है। स्वीडन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया जिसने जिस्मानी संबंधों को एक खेल रूप में पहचान दी मतलब स्वीडन आगामी 8 जून को यूरोपियन डर्टी चैम्पियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है जिसमें लोग शारीरिक संबंध बनाकर प्रतियोगिता में जीतेंगे जिसके कई पहलू रखे गए हैं।
हमारे देश के अलावा पूरी दुनिया से भर से अक्सर हमारे सामने अजीबोगरीब खबरें सामने आती रहती है जिसे सुनकर कभी-कभी हम ऐसी खबरों पर विश्वास नहीं करते। मगर इस वक्त जो खबर सामने आ रही है वह दुनिया के एक देश स्वीडन से आ रही है जो वाकई में सबको हैरान और आश्चर्यचकित कर देने वाली है।
इससे पहले हम आपको बता दें कि दुनिया भर में सैकड़ों तरीके की खेल प्रतिस्पर्धाएं और प्रतियोगिताएं जैसे आईपीएल, WPL, ओलंपिक, टी 20 ब्लास्ट ,क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, वॉलीबॉल, हॉकी, बैडमिंटन ,क्रिकेट और बेसबॉल आदि सैकड़ों प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं।
ऐसी प्रतियोगिताओं में दुनिया भर के खिलाड़ी प्रतिभागी बनकर हिस्सा लेते हैं लेकिन स्वीडन ने एक ऐसे अजीबोगरीब खेल को दुनिया के सामने रखने की घोषणा की जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया पहले पहल तो इस प्रतियोगिता को सुनकर किसी को यकीन नहीं हुआ।यह प्रतियोगिता है शारीरिक संबंधों वाली चैंपियनशिप।
Sweden Physical relationship championship
मीडिया सूत्रों से मिली रिपोर्ट के अनुसार दुनिया के एक देश स्वीडन ने हाल ही में अजीबोगरीब प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा की है।इस प्रतियोगिता का नाम है यूरोपियन Physical relationship चैंपियनशिप 2023।
Physical relationship Tournament
इस प्रतियोगिता के बारें में आपको सुनकर हैरानी होगी लेकिन यह बिल्कुल सच है। स्वीडन दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया जिसने शारीरिक संबंधों को एक खेल रूप में पहचान दी मतलब स्वीडन आगामी 8 जून को यूरोपियन डर्टी चैम्पियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है।
दरअसल हमारे देश के अलावा दुनिया भर में जहां कई देशों में शारीरिक संबंधों के बारे में खुलकर लोग बात करना पसंद नहीं करते और न ही ऐसे विषयों पर बात करने की इजाजत होती है वहीं स्वीडन इस को खेल के रूप में रजिस्टर करने वाले पहला देश बन गया है।
ऐसे में अब स्वीडिश डर्टी फेडरेशन स्वीडन (Sweden)में 8 जून से यूरोपीयन डर्टी चैम्पियनशिप का आयोजन करेगी जिसमें 20 देशों के प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। बता दें कि कई हफ्तों तक यह चैंपियनशिप चलेगी। कहा जा रहा है कि यह प्रतियोगिता रोजाना तकरीबन 6 घंटे की होगी।
इसके लिए बकायदा ज्यूरी पॉइंट्स के आधार पर निर्णय करेगी। तीन सदस्यों की ज्यूरी और दर्शकों की रेटिंग के आधार पर विजेता को घोषित किया जाएगा। प्रतियोगी अलग अलग 16 विषयों में कंपीट करेंगे इसमें सिडक्शन से लेकर बॉडी मसाज तक कई चीजें शामिल हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक पार्टिसिपेंट्स के पास अपने मैचों या एक्टिविटी में शामिल होने के लिए 45 मिनट से एक घंटे का समय होगा जिससे की वह मैच के लिए खुद को तैयार कर सके। इस चैंपियनशिप के लिए प्रतिभागियों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है।
पार्टिसिपेंट्स की अगर बात करें तो अब तक इस डर्टी चैंपियनशिप के लिए दुनिया भर के विभिन्न देशों के 20 लोगों ने आवेदन किया है। कई हफ्तों तक चलने वाली इस चैंपियनशिप में प्रतिभागियों को हर दिन 6 घंटे तक शारीरिक संबंध बनाकर प्रतिस्पर्धा करनी होगी।
जानिए शारीरिक संबंधों वाली इस चैंपियनशिप के नियम ?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक विजेता का फैसला 30 प्रतिशत वोट ज्यूरी जज और 70 प्रतिशत वोट ऑडियंस के द्वारा दिए गए वोट के आधार पर तय होगा। इन दोनों के वोट के आधार पर अधिक अंक वाले प्रतिभागी को विजेता घोषित किया जाएगा।
इस शारीरिक संबंधों वाली चैंपियनशिप में Seduction, ओरल संबंध, मसाज, अपीयरेंस, मोस्ट एक्टिव कपल जैसी 16 प्रतियोगिताएं होंगी। स्वीडिश फेडरेशन ऑफ डर्टी के प्रेसीडेंट ड्रैगन ब्राटिक ने कहा कि शारीरिक संबंधों वाली चैंपियनशिप को एक खेल के रूप में मान्यता देने से लोगों के बीच मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को बढावा मिल सकेगा साथ ही समाज में टैबू माना जाने वाले शारीरिक संबंधों के प्रति लोगों के विचारों में भी उदारता आ सकेगी।