पेट्रोल-डीजल की गाड़ियों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बिजली कंपनी बीएसईएस के सहयोग से पटपड़गंज में स्थापित किए गए पूर्वी दिल्ली के पहले इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन का शनिवार को उद्घाटन किया।
इस अवसर पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों के सामने सबसे बड़ी समस्या रहती है कि वो अपनी गाड़ी को चार्ज कहां और कैसे करेंगे। इस समस्या को दूर करने के लिए आज ईस्ट दिल्ली का पहला ई-चार्जिंग स्टेशन शुरू किया गया है। यहां एक साथ 4 गाड़ियां 45-90 मिनट में चार्ज की जा सकती सकेंगी।
सिसोदिया ने कहा कि ऐप के जरिये प्री-बुकिंग कर इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चालक 45-90 मिनट में गाड़ी अपने आप चार्ज कर पाएंगे। इस चार्जिंग स्टेशन में एक समय में 4 गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी। पेट्रोल पम्प की जगह अब ई-चार्जिंग स्टेशन लेंगे। यह दिल्ली को पॉल्यूशन फ्री बनाने के लिए बड़ा कदम है।
पूर्वी दिल्ली के पहले इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन का आज पटपड़गंज में उद्घाटन किया।
ऐप्प के ज़रिए pre-booking कर EV चालक 45-90 मिनट में गाड़ी अपने आप चार्ज कर पाएंगे―एक समय पर 4 गाड़ियां चार्ज हो सकेंगी
पेट्रोल पम्प की जगह अब ई-चार्जिंग स्टेशन लेंगे. pic.twitter.com/5DP2yp7SvV
— Manish Sisodia (@msisodia) July 18, 2020
जानिए गाड़ी की बैटरी चार्ज करने के कितने लगेंगे पैसे
चार्जिंग सुविधा का प्रारंभिक शुल्क सीमित अवधि के लिए 10.50 रुपए प्रति यूनिट होगा। जो दिल्ली में वर्तमान ऑपरेटिंग चार्जिंग टैरिफ में सबसे कम है। नागरिकों को चार्जिंग की अग्रिम बुकिंग के लिए प्लग एनजीओ नामक सॉफ्टवेयर एप्लिकेशन बनाया गया है। जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।
#DelhiGovernment #kejriwal #manishsisodia #e-chargingstation #vehiclechargingstation