मथुरा. यूपी के मथुरा में, सड़क किनारे CISF (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) के दारोगा का शव मिलने से हड़कंप मच गया है. दारोगा देवेंद्र सिंह का शव बुधवार को सड़क किनारे पड़ा मिला. दारोगा के परिजनों ने उनकी हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
मंगलवार को उनके 16 वर्षीय पुत्र जितेंद्र का जन्मदिन था। इस पर दरोगा दवेंद्र सिंह ड्यूटी के बाद तकरीबन सात बजे दिल्ली से गांव के लिए बाइक निकले थे। उन्होंने इसकी सूचना परिजनों को फोन से दी थी। जब वो बताए गए समय के बाद भी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गई, वो उन्हें खोजने लगे। जब परिजन गांव शीशराम से अडींग जा रहे थे, तभी रास्ते में देवेंद्र का शव मिला।
सूचना मिलने के बाद गोवर्धन पुलिस मौके पर पहुंच गई। गोवर्धन के थाना प्रभारी लोकेश सिंह भाटी ने बताया कि, मंगलवार को देवेंद्र सिंह ड्यूटी के बाद तकरीबन सात बजे दिल्ली से गांव के लिए बाइक से निकले थे। परिवार वालों के मुताबिक, जब वो बताए गए समय के बाद भी घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने फोन किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई।
चिंतित परिजन उन्हें खोजने के लिए निकले. बुधवार सुबह सुबह उनका शव अड़ींग रोड पर मिला. अधिकारी ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, हालांकि पहली नजर में मामला दुर्घटना का लगता है. थाना प्रभारी ने बताया कि बाकि बातें पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से पता चलेंगी. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.