Schools will open on Sunday 19th March for exam : उत्तर प्रदेश के जनपद शाहजहांपुर में रविवार 19 मार्च को परिषदीय स्कूल खोले जाएंगे और स्कूलों में शिक्षक स्टाफ की अनुपस्थिति भी अनिवार्य रहेगी। इस बाबत जनपद शाहजहांपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने आदेश निर्गत किया है। आइए जानते हैं 19 मार्च रविवार को स्कूल को खोले जाने का कारण…
शाहजहाँपुर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कुमार गौरव ने समस्त ग्रामीण एवं नगर क्षेत्र खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेश भेजकर नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत नवसाक्षरों को दिनांक 19-03-2023 (दिन रविवार) पूर्वान्ह 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक होने वाली साक्षरता परीक्षा कराये जाने विषयक आदेश भेजा है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शाहजहांपुर के द्वारा निर्गत आदेश में कहा गया कि निदेशक, साक्षरता एवं वैकल्पिक शिक्षा / सचिव, राज्य साक्षरता मिशन प्राधिकरण उत्तर प्रदेश लखनऊ के क्रम में अवगत कराना है कि नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अन्तर्गत नवसाक्षरों को दिनांक 19-03-2023 (दिन रविवार) पूर्वान्ह 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक साक्षरता परीक्षा जनपद के समस्त विकास खण्डों के परिषदीय विद्यालयों (जिस ग्राम से अभ्यर्थी द्वारा आवेदन किया गया है) को परीक्षा केन्द्र बनाकर परीक्षा आहूत कराये जाने निर्देश प्रदान किये गये हैं। जिनका विवरण निम्नवत है-
1. मूल्यांकन साक्षरता परीक्षा 19 मार्च 2023 ( दिन रविवार) को प्रातः 10:00 बजे से सायं 05:00 बजे के मध्य आयोजित की जायेगी। परीक्षार्थी निर्धारित समयावधि के मध्य किसी भी समय परीक्षा केन्द्र में उपस्थित होकर परीक्षा में प्रतिभाग करेंगे।
2. परीक्षा अवधि में विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा तथा प्र०अ० / इं०प्र०अ० / केन्द्र व्यवस्थापक के निर्देशन में परीक्षा को सकुशल सम्पादित कराये जाने में सहयोग प्रदान करेगा।
3. आवेदनकर्ता (जिस ग्राम का हो) के परिषदीय विद्यालय को परीक्षा केन्द्र बनाया जाये।
4. समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी अपने-अपने विकास क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सकुशल परीक्षा सम्पादित करायेंगे।
5. प्रत्येक बी०आर०सी० पर कन्ट्रोल रूम स्थापित किया जाये, जो कि परीक्षा अवधि में परीक्षा में आने वाली समस्याओं का तत्काल सक्षम स्तर से निस्तारण करायेंगे तथा परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्रों की संख्या तथा पंजीकृत के सापेक्ष उपस्थित व अनुपस्थित परीक्षार्थियों की सूचना एकत्र कर जिला कार्यालय को उसी दिनांक की सायं 06:00 बजे तक उपलब्ध करायेंगे।
6. विकास खण्ड स्तर के ए०आर०पी० को न्याय पंचायतों का आवंटन करते हुये परीक्षा केन्द्रों के भ्रमण व सकुशल परीक्षा सम्पादित कराये जाने हेतु निर्देशित करें।
7. परीक्षा केन्द्रों के केन्द्र व्यवस्थापक से विद्यालय के यू-डायस कोड का अंकन करेंगे।
8. परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापक / प्र0अ0 / इं०प्र०अ० परीक्षा संबंधी रजिस्टर पर फार्म में अंकित प्रविष्टियों का अंकन करते हुये सुरक्षित रखना सुनिश्चित करेंगे।
9. केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षार्थी की पहचान के रूप में किसी भी उपलब्ध पहचान पत्र को मान्य करेंगे।
10. परीक्षा कराये जाने के फोटोग्राफस एकत्रित करते हुये बी०आर०सी० स्तर पर संरक्षित किये जायें। अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि आप अपने-अपने विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों / परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित तिथि व समय पर उक्त परीक्षा सकुशल व शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करायें।