भारत में एक बार फिर कोरोना का XBB1.16 वैरिएंट संक्रामक होता जा रहा है। लगातार देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते से चिताएं भी बढ़ी है।
महाराष्ट्र में 926 नए #COVID मामले सामने आए हैं और 3 की मौत हुई है।
सक्रिय मामले- 4487
महाराष्ट्र में 926 नए #COVID मामले सामने आए हैं और 3 की मौत हुई है।
सक्रिय मामले- 4487 pic.twitter.com/H06rFSoOHE
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 7, 2023
छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री टीएस सिंह देव ने रायपुर में कहा कि कोरोना कहीं गया नहीं है, समय के साथ इसमें उतार-चढ़ाव आता रहेगा। पिछले 4 महीने में कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई। पिछले महीने और इस महीने 2 लोगों की मृत्यु हुई। अब फिर से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। सभी को सावधानी बरतनी चाहिए।
कोरोना पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने चंडीगढ़ में कहा कि हमें कोरोना के साथ रहना सीखना होगा। हमने इसके लिए सारे इंतज़ाम किए हैं। हमारे यहां 69% केस गुड़गांव और फरीदाबाद से हैं। लोगों को तीसरी डोज़ लगवाने के लिए प्रेरित करने के लिए हम उन्हें हेल्थ सप्लिमेंट देंगे।
उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर हमारी पूरी तैयारी है। हमने सभी विभागों को अलर्ट कर दिया है, हर ज़िले में RTPCR लैब हैं। हमारे यहां वैक्सीन की दोनों डोज़ लग चुकी है, बूस्टर डोज़ कम लगी है। हमने 100 से ज्यादा लोगों के एकत्रित होने पर मास्क अनिवार्य किया है।