उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 71 रोगियों की मौत के साथ मृतकों की कुल संख्या बढ़ कर 3762 हो गई. वहीं संक्रमण के 6193 नये मामलों के साथ राज्य में रोगियों की कुल संख्या 2,53,175 तक पहुंच गयी है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 6193 नये मामले सामने आये हैं. इस समय संक्रमित रोगियों की संख्या 58,595 है जबकि 1,90,818 रोगी ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के 6193 नये मामलों के साथ राज्य में रोगियों की कुल संख्या 2,53,175 तक पहुंच गयी है.