Coronavirus Updates: उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के ब्लॉक मितौली के स्थित कस्तूरबा गांधी विद्यालय में पढ़ने वाली कुल 37 छात्राएं शनिवार देर रात कोरोना संक्रमित पाई गईं।जनपद स्तर पर इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे जिले में खलबली मच गई।
देश के अलग-अलग राज्यों में बढ़ रहे कोरोना के मरीज के साथ साथ अब यूपी के जनपद लखीमपुर से बड़ी संख्या में कस्तूरबा गांधी की 37 छात्राओं के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आ रही है। शनिवार को आई रिपोर्ट के बाद इन सभी छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव छात्राओं की खबर मिलते ही विद्यालय और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया।
मीडिया सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक होली के त्यौहार पर कस्तूरबा गांधी की छात्राएं अपने अपने घर होली के त्यौहार पर गई थी। घर से वापसी के कुछ दिन बाद कक्षा 8 की एक छात्रा की तबीयत अचानक बिगड़ गई जिसको उपचार हेतु सीएससी ले जाया गया जब उक्त छात्रा की कोरोना जांच कराई गई तो उसकी आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद रविवार को सीएमओ के साथ पहुंची स्वास्थ्य की पूरी टीम ने विद्यालय की छात्राओं को क्वारंटीन कर दवाएं उपलब्ध कराई साथ ही साथ ही कोरोना की पुष्टि होने के बाद छात्राओं के संपर्क में आने वाले तकरीबन 95 लोगों के सैंपल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए भेजे। इनकी रिपोर्ट शनिवार रात आई जिसमें 37 छात्राओं में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।
बता दें कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 153 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए और किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई। सकारात्मकता दर 9.13% है जबकि सक्रिय मामले 528 हैं।
दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 153 कोविड पॉजिटिव मामले सामने आए और किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई। सकारात्मकता दर 9.13% है जबकि सक्रिय मामले 528 हैं। pic.twitter.com/0Q7wgYn9xQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 397 नए मामले सामने आए। किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की सूचना नहीं है।
महाराष्ट्र में आज कोरोना के 397 नए मामले सामने आए। किसी भी व्यक्ति की मृत्यु की सूचना नहीं है।#COVID19 pic.twitter.com/tEqVOMFG8G
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 26, 2023