Highlights:
- कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन आज
- JEE-NEET परीक्षा पर बवाल
- कांग्रेस आज करेगी देशव्यापी प्रदर्शन
Congress leaders and workers from @INC_Andhra raise their voice against the anti-student decision of the BJP Govt to conduct NEET/JEE exams and demand that the Govt listen to the concerns and the anxieties of students.#SpeakUpForStudentSafety pic.twitter.com/YioPUExQmW
— Congress (@INCIndia) August 28, 2020
कोरोना काल में JEE-NEET परीक्षा कराने को लेकर बवाल थमता नजर नहीं आ रहा है. इसको लेकर आज कांग्रेस देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. राज्य और जिला मुख्यालयों पर केंद्र सरकार के कार्यालयों के सामने कांग्रेस कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया तक हल्ला बोला जा रहा है और JEE-NEET को टालने की अपील की जा रही है.
JEE-NEET परीक्षा के विरोध में ऑनलाइन अभियान भी चलाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर आज यानी 28 तारीख को ही कांग्रेस की ओर से राष्ट्रव्यापी ऑनलाइन अभियान #SpeakUpForStudentSaftey चलाया जा रहा है. सुबह 10 बजे से वीडियो, पोस्ट के माध्यम से परीक्षा का विरोध किया जा रहा है.