सोशल मीडिया के फेसबुक प्लेटफार्म द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में एक बस्ती के एक शिक्षक को गिरफ्तार किया गया है।
राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक ओर विपक्ष के तौर पर इंडिया गठबंधन पीएम मोदी को घेरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा वहीं बस्ती में एक शिक्षक को इंडिया गठबंधन से आगे निकलना महंगा पड़ गया।सोशल मीडिया के प्लेटफार्म फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पोस्ट कर शिक्षक बुरे फंस गए। कप्तानगंज ब्लॉक के प्राइमरी स्कूल में तैनात शिक्षक हरिश्चंद्र वर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर 14 दिनों के लिए हिरासत में भेज दिया।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का सहारा लेकर शिक्षक महोदय विपक्ष की भूमिका निभाने लगे। फेसबुक पर पीएम के खिलाफ अभद्र टिप्पणी ज़रा सी ही देर में वायरल हो गई।पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर नामजद कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कौड़ीकोल के रहने वाले हरिश्चंद्र वर्मा नाम के शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। हरिश्चंद्र कप्तानगंज ब्लॉक के सहिजनपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत है।
बता दें कि बीते चार सितंबर को शिक्षक हरिश्चंद्र ने अपने फोन के जरिये पीएम मोदी पर फेसबुक पर अभद्र टिप्पणी की थी जिसके बाद की गई शिकायत के चलते मामला संज्ञान में आने के बाद खंड शिक्षा अधिकारी कप्तानगंज प्रभात श्रीवास्तव ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर देकर मंगलवार को केस दर्ज करा दिया।
BEO द्वारा की गई शिकायत के बाद एसओ रोहित कुमार उपाध्याय ने बताया कि आरोपी शिक्षक का शांतिभंग की आशंका के तहत चालान कर दिया गया।चर्चा है कि गुरुजी चले थे इंडिया गठबंधन का रॉबिनहुड बनने मगर योगी सरकार ने जेल की हवा खिला दी। मणिपुर की घटना के बहाने शिक्षक हरिश्चंद्र वर्मा ने पीएम मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।