चुनाव और दिवाली से पहले योगी सरकार ने यूपी के कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। इनमें सरकारी से लेकर प्राइवेट कर्मचारियों को लेकर भी बड़ी घोषणा की है।
सीएम योगी ने यूपी के 28 लाख कर्मचारियों और पेंशनर को भी दिवाली का तोहफा दिया। खुशियों का पर्व कहे जाने वाले इस दीपावली के पर्व के बीच लोगों की खुशियों में आर्थिक कारणों के चलते कोई रुकावट न आए, इसके लिए सीएम योगी ने खास निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री ने सरकारी कर्मचारियों के वेतन को 1 नवम्बर तक भुगतान करने के लिए निर्देशित किया है।
CM योगी के आधिकारिक ट्वीटर हैंडिल से ट्वीट करते हुए यह जानकारी दी ट्वीट में कहा गया है कि
दीपावली पर्व की मिठास दोगुनी करने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर माह के वेतन/मानदेय का भुगतान प्रत्येक दशा में 01 नवंबर, 2021 तक करना सुनिश्चित करें
~ #UPCM श्री @myogiadityanath जी
दीपावली पर्व की मिठास दोगुनी करने के लिए प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर माह के वेतन/मानदेय का भुगतान प्रत्येक दशा में 01 नवंबर, 2021 तक करना सुनिश्चित करें
~ #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/4ENAM8irnY
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 28, 2021
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक के दौरान अफसरों को निर्देश देते हुए कहा कि दीपावली खुशियों का त्योहार है। इसके चलते यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर माह का वेतन/मानदेय प्रत्येक दशा में 01 नवंबर तक भुगतान कर दिया जाए।
CM योगी के ऑफिस अकॉउंट से ट्वीट किया गया कि
दीपावली खुशियों का त्योहार है।
यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर माह के वेतन/मानदेय का भुगतान प्रत्येक दशा में 01 नवंबर तक कर दिया जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी
दीपावली खुशियों का त्योहार है।
यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रदेश के सभी सरकारी, अर्धसरकारी, संविदा, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के अक्टूबर माह के वेतन/मानदेय का भुगतान प्रत्येक दशा में 01 नवंबर तक कर दिया जाए: #UPCM श्री @myogiadityanath जी pic.twitter.com/HB9sqivlFZ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 28, 2021
वित्त विभाग द्वारा बनाए गए बोनस के प्रस्ताव तैयार के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी है। इसका भुगतान अक्टूबर की सैलरी के साथ नवम्बर में किया जाएगा। अराजपत्रित कर्मचारियों को एक महीने का तदर्थ बोनस देने का प्रस्ताव वित्त विभाग ने तैयार किया था।
सूत्रों के मुताबिक पहले की तरह ही बोनस का 25 प्रतिशत भाग कैश और 75 प्रतिशत GPF में भेजा जाएगा। इसकी अधिकतम सीमा 7,000 रुपये प्रस्तावित की गई है। इसके साथ ही कर्मचारियों को 30 दिन का 6,908 रुपये बोनस मिल सकता है। 25 प्रतिशत ही नगद भुगतान के हिसाब से कर्मचारियों को बोनस के 6,908 रुपयों में से 1,727 हाथ में मिलेंगे। बताया जा रहा है कि 4800 रुपये ग्रेड पे तक के 12 लाख से अधिक अराजपत्रित कर्मचारियों को तदर्थ बोनस मिलेगा।
इसके अतिरिक्त
● CM योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के त्योहार को देखते हुए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि दीपावली के लिए पटाखों की दुकान आबादी से दूर लगाई।
● जहाँ पटाखों का क्रय/विक्रय हो, वहां फायर टेंडर के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं।
● जमाखोरी व कालाबाजारी वालों के ख़िलाफ़ अभियान चलाकर चिन्हित कर कठोरतम कार्रवाई के निर्देश
● त्योहारों के दृष्टिगत अराजक तत्वों की सक्रियता को बढ़ने से रोकने के निर्देश
● बीते एक-दो दिनों में विभिन्न क्षेत्रों में लूट की घटित घटनाओं के चलते पुलिस को अतिरिक सतर्कता बरतने के निर्देश
◆त्योहारों के मद्देनजर शहरों में ट्रैफिक जाम की स्थिति न हो, इसके लिए फुट पेट्रोलिंग व पुलिस बल को सतत गश्त जारी रखने के निर्देश
● त्योहार पर भीड़ को देखते हुए संक्रमण की आशंका के चलते अफसरों को कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के निर्देश
● CM योगी ने कोविड प्रोटोकाल व मास्क की अनिवार्यता को प्रभावी रूप से लागू कराने के भी निर्देश दिए
सीएम योगी ने बैठक में अफसरों से कहा कि विश्व के कई देशों में कोविड के केस एक बार फिर बढ़ रहे हैं। देश के कई राज्यों में नए संक्रमित मिलने की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है। ऐसे में हमें बहुत सतर्कता-सावधानी की जरूरत है। दूसरे प्रदेशों से यूपी आ रहे हर व्यक्ति की जांच जरूर की जाए। त्योहार के चलते इसका विशेष ध्यान रखा जाए।
#UPCM श्री @myogiadityanath जी ने आज अपने सरकारी आवास पर कोविड-19 के संबंध में गठित समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की।
मुख्यमंत्री जी ने बैठक में दूसरे प्रदेशों से उत्तर प्रदेश आ रहे हर व्यक्ति की जांच को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं। pic.twitter.com/vxnkszbA4F
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) October 28, 2021
यूपी को कोरोना से मिली राहत
आपको बता दें कि कोरोना की बात करें तो ट्रेसिंग, टेस्टिंग, ट्रीटमेंट और टीकाकरण की नीति के सही क्रियान्वयन से प्रदेश में कोविड पर प्रभावी नियंत्रण बना हुआ है। प्रदेश के 38 जिलों में आज एक भी संक्रमित नहीं हैं, जबकि 21 जिलों में 01-01 मरीज ही शेष हैं। बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 63 हजार 781 सैम्पल की जांच में 65 जिलों में एक भी नया मरीज नहीं पाया गया। केवल 10 जनपदों में कुल 11 संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इसी अवधि में 08 संक्रमित कोरोना मुक्त भी हुए हैं. आज प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 102 है जबकि 16 लाख 87 हजार 123 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं।