पत्र में कहा गया है कि शिक्षण की विभिन्न विधाओं में अभिनय द्वारा सिखाना एक महत्त्वपूर्ण विधा है जो प्रारम्भिक स्तर की कक्षाओं में अत्यन्त प्रभावकारी है । इसके द्वारा अधिगम स्तर को सरलता से प्राप्त किया जा सकता है तथा विभिन्न विषयों पर निहित अवधारणाओं को छोटे – छोटे नाटकों के माध्यम से भी सरलता से समझाया जा सकता है क्योंकि बच्चों द्वारा देखी गयी घटना या विषयवस्तु दीर्घावधि तक स्मृति में रहती है।
प्रतियोगिता के चरण …
प्रतियोगिता दो चरणों में होगी । पहले चरण में प्राचार्य जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा जहाँ प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों से कक्षा 1 से 5 तक के हिन्दी , अंग्रेजी , गणित एवं पर्यावरणीय अध्ययन विषयों के विभिन्न पाठों ,अवधारणाओं व स्वतंत्रता संग्राम की घटनाओं पर आधारित नाटक की मौलिक पटकथा की प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जाएंगी वहीं उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों से कक्षा 6 से 8 तक हिन्दी , अंग्रेजी , विज्ञान , गणित एवं सामाजिक विज्ञान विषयों के विभिन्न पाठों ,अवधारणाओं व स्वतंत्रता आंदोलन की घटनाओं पर आधारित नाटक की मौलिक पटकथा की प्रविष्टियाँ आमंत्रित की जाएंगी जिनका चयन जनपद स्तर पर किया जाएगा ।
पटकथा के लेखन का प्रकार…
पटकथा का लेखन अधिकतम 10 मिनट की अवधि के नाटक लिए किया जाएगा तथा पात्रों की संख्या भी 05 से अधिक नहीं होगी।पटकथा में नाटक के एक या दो अंक ( दृश्य ) हो सकते है । इसके साथ शिक्षकों द्वारा तैयार की गयी पटकथा के साथ संलग्न प्रारूप पर सूचना अपने जनपद के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को उपलध करानी होगी।
नाटक के पटकथा की कैसे होगी स्क्रीनिंग…
जनपद स्तर पर प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल के केवल एक- एक शिक्षक के नाटक के पटकथा की स्क्रीनिंग एवं चयन शिक्षण संबंधी परिणाम, नाटक का कथ्य , नाटक का कथानक , संवाद , भाषा शैली , आलेख की नाट्यगत विशेषता के आधार पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान द्वारा गठित अभिनय क्षेत्र से जुड़े अनुभवी विशेषज्ञों का तीन सदस्यीय पैनल करेगा जो चयनित पटकथा को परिषद मुख्यालय को भी उपलब्ध कराएगा।
जनपदों से प्राप्त स्क्रिप्ट ,पटकथाओं की बाह्य विशेषज्ञों से SCERT कराएगी स्क्रीनिंग…
जनपदों से प्राप्त स्क्रिप्ट व पटकथाओं की स्क्रीनिंग SCERT द्वारा बाह्य विशेषज्ञों से करायी जाएगी । स्क्रीनिंग के आधार पर उत्कृष्ट पटकथाओं को चयनित किया जाएगा । राज्य स्तर पर चयनित पटकथाओं का संकलन तैयार कर SCERT की वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा साथ ही चयनित पटकथाओं पर नाटक की रिकार्डिंग परिषद द्वारा करायी जायेगी।
पटकथा लेखन प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि…
जनपद स्तर पर पटकथा लेखन ‘ प्रतियोगिता हेतु प्रविष्टियाँ जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान को प्रेषित करने की अंतिम तिथि 25.11.2020 नियत थी।
जनपद स्तर पर चयनित पटकथाओं को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान द्वारा परिषद की ई मेल scertup2020.rlechindi@gmail.com पर दिनांक 03.12..2020 तक प्रेषित करना है।
कौन सी प्रविष्टियाँ प्रतियोगिता में होंगी शामिल…
राज्य स्तर पर केवल ई मेल- scertup2020.rlechindi@gmail.com पर प्रेषित प्रविष्टियों को ही प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जायेगा।