32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या के मामले में आरोपी मनोज…
आरोपी मनोज साने द्वारा कथित तौर पर अपनी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या के मामले में सरस्वती वैद्य की बहन भी आज नया नगर थाने आई थी जहां आरोपी मनोज साने को आज पूछताछ के लिए लाया गया।
आरोपी मनोज साने द्वारा कथित तौर पर अपनी 32 वर्षीय लिव-इन पार्टनर सरस्वती वैद्य की हत्या के मामले में आरोपी मनोज साने को आज नया नगर थाने लाया गया। नया नगर थाने के वरिष्ठ अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं। मृतक की बहन भी थाने आ गई है।
बहानागा स्कूल के परिसर में बालासोर ट्रेन दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को रखने के बाद बच्चों ने स्कूल आने से किया मना, स्कूल का हुआ ध्वस्तीकरण
ओडिशा के बालासोर ट्रेन दुर्घटना के बाद बहानागा स्कूल के भवन के ध्वस्तीकरण का काम शुरू हुआ। स्कूल परिसर में दुर्घटना में मारे गए लोगों के शवों को रखा गया था जिसके कारण बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं।
स्कूल के शिक्षक ने बताया कि अभिभावक और बच्चे कह रहे हैं कि वहां पर शवों को रखा गया था हम वहां नहीं जाएंगे। कल जिलाधिकारी ने दौरा किया था। ये सब एक अंधविश्वास है। जिन कमरों में शवों को रखा गया था उसको तोड़ कर नया भवन 4-5 महीनों में बनाया जाएगा। तब तक के लिए अस्थायी व्यवस्था कर बच्चों को पढ़ाया जाएगा।
शरद पवार को मिली धमकी, सीएम महाराष्ट्र का आया बयान
NCP नेता और सांसद सुप्रिया सुले ने मुंबई में बताया कि शरद पवार के नाम से मेरे व्हाट्सएप पर संदेश आया है। उन्हें एक वेबसाइट से धमकी दी गई है और साथ ही संबंधित अकाउंट से भी ऐसे ही संदेश आए हैं। मैं यहां न्याय मांगने आई हूं। मेरी केंद्रीय गृह मंत्री और महाराष्ट्र के गृह मंत्री से मांग है कि ये जो गंदी राजनीति हो रही है, वो रुकनी चाहिए।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा कि वरिष्ठ नेता शरद पवार को ट्विटर पर मिली धमकी को सरकार ने गंभीरता से लिया है और मैंने व्यक्तिगत रूप से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से बात की है और जांच के निर्देश दिए हैं। शरद पवार एक वरिष्ठ नेता हैं और हम सभी उनका सम्मान करते हैं। उनकी सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा जाएगा। जरूरत पड़ने पर पुलिस को सुरक्षा बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।