मेरी सरकार से मांग है कि अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले क्योंकि ये ना देश की सुरक्षा के हित में है, ना राष्ट्र हित में और ना युवाओं के भविष्य हित में है। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि आप हर विषय पर राजनीति करें लेकिन फौज पर राजनीति ना करें: दीपेंद्र सिंह हुड्डा,कांग्रेस, दिल्ली https://t.co/KLBWcuAmYC
मेरी सरकार से मांग है कि अग्निपथ योजना को तुरंत वापस ले क्योंकि ये ना देश की सुरक्षा के हित में है, ना राष्ट्र हित में और ना युवाओं के भविष्य हित में है। मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि आप हर विषय पर राजनीति करें लेकिन फौज पर राजनीति ना करें: दीपेंद्र सिंह हुड्डा,कांग्रेस, दिल्ली pic.twitter.com/KLBWcuAmYC
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 16, 2022
क्या है अग्निपथ योजना
अग्निपथ योजना के तहत सैनिकों को एक शॉर्ट टर्म कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती किया जाना है मतलब युवाओं की भर्ती चार साल के लिए होगी। इसके तहत थल सेना, नौसेना और वायुसेना के लिए युवाओं की भर्ती की जाएगी। भर्ती होने वाले युवाओं को ट्रेनिंग की जाएगी और फिर अलग-अलग फील्ड में तैनात किया जाएगा।इस योजना के तहत सेना में शामिल होने वाले जवानों को ‘अग्निवीर’ के नाम से जाना जाएगा। अग्निपथ योजना को टूर ऑफ ड्यूटी (Tour of Duty) भी कहा जा रहा है। 4 साल तक सेवा करने के बाद मोटी रकम के साथ सैन्यकर्मियों को रिटायर किया जाएगा।
अग्निपथ योजना के के लिए क्या होगा क्राइटीरिया?
अग्निपथ योजना के तहत एलिजिबिलिटी क्राइटिरिया कुछ इस प्रकार है।
अग्निपथ के लिए 17.5 साल से 21 साल के बीच के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
आवेदन करने वाले युवा कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 12वीं पास होने चाहिए।
भर्ती होने वाले युवाओं को छह महीने तक ट्रेनिंग दी जाएगी इसके बाद 3.5 साल तक सेना में सर्विस देनी होगी।
भर्ती के लिए अन्य क्राइटीरिया को जल्द ही सरकार द्वारा जारी कर दिया जाएगा।
कितनी होगी सैलरी और कहां की जाएगी तैनाती?
अग्निपथ योजना के तहत शुरुआती वेतन 30,000 रुपये दिया जाएगा। सर्विस के चौथे साल में इसे बढ़ाकर 40 हजार रुपये कर दिया जाएगा। सेवा निधि योजना के तहत सरकार वेतन का 30 फीसदी हिस्सा सेविंग के रूप में रख लेगा। साथ ही इसमें वह भी इतना ही योगदान करेगी। चार साल बाद सैनिकों को 10 लाख से 12 लाख रुपये दिए जाएंगे। ये पैसा टैक्स फ्री होगा। योजना के तहत भर्ती होने वाले युवाओं को कश्मीर और देश के अलग-अलग हिस्सों में तैनात किया जाएगा।