जनपद शाहजहाँपुर के किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मास्टर गुरजीत सिंह ने जम्मू कश्मीर में शहीद हुए सभी जवानों को नम आँखों से श्रद्धांजलि देते हुए सलाम किया।
आपको बता दें कि जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुए 5 जवानों में एक जवान सराज सिंह उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर के ब्लॉक बंडा के ग्राम अख्तियारपुर धौकल से हैं।
वीर शहीदों को याद करते हुए कहा कि पुलवामा में हमारे वीर सैनिकों ने हंसते हंसते जो शहादत दी, उसका कर्ज ये देश कभी नही उतार सकता, भारत माता के वीर सपूतों को हमारा सलाम. हम सभी बहादुर जवानों के साथ खड़े होने के लिए बाध्य हैं क्योंकि वे हमारे राष्ट्र की रक्षा करने का प्रयास करते हैं.
मास्टर गुरजीत सिंह ने कहा कि जम्मू कश्मीर में आतंकियों के हमले में मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहूति देने वाले शहीदों को शत शत नमन। भारत के पांचो शहीदों को नम आंखों से कैंडल मार्च निकालकर श्रध्दांजलि दी गई। मकसूदापुर से कुरैया गुरुद्वारा तक यह कैंडल मार्च निकाला गया।
पूरा देश आपका कर्जदार है।