Highlights:
- बुलंदशहर पुलिस को बदनाम करने की कोशिश
- मनचलों ने स्कूटी सवार छात्रा से की थी छेड़खानी
- सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा बुलेट दीपक सौलंकी का ही था
- आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए बुलेट मोडिफाई कराई थी।
Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में छात्रा सुदीक्षा भाटी की सड़क हादसे में हुई मौत मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस की जांच के मुताबिक ये महज एक दुर्घटना थी, छेड़छाड़ की वारदात नहीं हुई थी.
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर: मनचलों ने स्कूटी सवार छात्रा से की छेड़खानी: छात्रा की एक्सीडेंट में मौत
छात्रा सुदीक्षा भाटी के आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए बुलेट मोडिफाई कराई थी। काले रंग के ऊपर आर्मी वाली पॉलीथिन चिपकवाई थी। दीपक और राजू पकड़े गए। एसएसपी का दावा- यह सिर्फ हादसा, छेड़छाड़ नहीं।
Two persons have been arrested in the incident, where a US scholar was killed in a road accident in Bulandshahr on 10th August.
— ANI UP (@ANINewsUP) August 16, 2020
पुलिस की जांच के मुताबिक ये महज एक दुर्घटना थी, छेड़छाड़ की वारदात नहीं हुई थी. पुलिस ने कई सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं जिससे पता चलता है कि ये सिर्फ एक दुर्घटना थी. आरोपी ने घटना के बाद बुलेट को मॉडिफाई करवा दिया था. सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक दीपक की बुलेट से सुदीक्षा भाटी की बाइक टकरायी थी जिसमें छात्रा की मौत हो गई थी. पुलिस को वो सीसीटीवी फुटेज मिले हैं जिसमें दीपक और राजू बुलेट पर सवार दिख रहे हैं.