उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था दिन पर दिन बदतर होती जा रही है अब एक और दर्दनाक खबर सामने आई है। यूपी के बुलंदशहर में एक छात्रा की सड़क हादसे में मौत हो गई. मनचलों ने स्कूटी सवार छात्रा को छेड़खानी की नियत से ओवरटेक करने की कोशिश की, तभी स्कूटी फिसल गई और छात्रा की मौत हो गई। छात्रा अमेरिका में पढ़ती थी और उसे 4 करोड़ रुपए की स्कॉलरशिप मिली थी। छात्रा का नाम सुदीक्षा भाटी है, जो गौतम बुद्ध नगर में दादरी तहसील के डेयरी स्कैनर की रहने वाली थी, सुदीक्षा अपने चाचा के साथ मामा से मिलने के लिए सिकंदराबाद जा रही थीं। तभी बुलेट सवार युवकों ने पीछा करना शुरू कर दिया। सुदीक्षा ने ध्यान नहीं दिया तो मनचलों ने ओवरटेक कर स्कूटी के आगे लाकर बुलेट रोक दी।
गौतमबुद्ध नगर के दादरी की रहने वाली सुदीक्षा भाटी एक होनहार छात्रा थीं. वो स्कॉलरशिप पर अमेरिका के बॉब्सन में पढ़ाई कर रही थीं. हाल ही में वो छुट्टियों में घर आई हुई थीं. जब ये हादसा हुआ तब सुदीक्षा अपने भाई के साथ बाइक पर मामा के घर औरंगाबाद जा रही थीं.
सुदीक्षा भाटी के परिजनों का आरोप है कि जब बाइक से वह औरांगबाद जा रहे थे, तब उनकी बाइक का बुलेट सवार दो युवकों ने पीछा किया. कभी युवक अपनी बुलेट को आगे निकालते तो कभी छात्रा पर कमेंट पास करते. इतना ही नहीं, ये सिरफिर चलते-चलते स्टंट भी कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बुलेट सवार युवकों ने अपनी बाइक का ब्रेक लगा दिया और बुलेट की टक्कर सुदीक्षा की बाइक से हो गई. बाइक गिर गई और सुदीक्षा घायल हो गईं. सुदीक्षा ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.
सुदीक्षा के पिता के अनुसार, बेटी ने एचसीएल फाउंडेशन के स्कूल विद्या ज्ञान से पढ़ाई की थी। उसे साल 2018 में सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा में 98 प्रतिशत अंक हासिल हुए थे। इसके साथ ही उसने जिले में टॉप किया था। टॉप करने के कारण सुदीक्षा को अमेरिका के बॉब्सन कॉलेज ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप में दाखिला मिल गया था। इसके बाद उसे 3.83 करोड़ रुपये की स्कॉलरशिप दी गई थी।
पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दायर कर जांच शुरू कर दी है। दोषी अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।