31 जनवरी को दोनों सदनों में राष्ट्रपति के अभिभाषण के साथ बजट सत्र शुरू होगा। 1 फरवरी को संसद में आम बजट पेश किया जाएगा।बजट सत्र का पहला भाग 31 जनवरी से शुरू होकर 11 फरवरी तक चलेगा और एक महीने के अवकाश के बाद सत्र का दूसरा भाग 14 मार्च से शुरू होगा और 8 अप्रैल को समाप्त होगा।
हाइलाइट्स:
● Parliament Budget Session: राष्ट्रपति द्वारा संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करने के बाद आर्थिक सर्वेक्षण 31 जनवरी को पेश किया जाएगा ।
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। pic.twitter.com/kNbAWnjaOl
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 14, 2022
● लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन में कहा गया है कि, ‘‘17वीं लोकसभा का आठवां सत्र 31 जनवरी को शुरू होगा। सरकार के कामकाज को देखते हुए सत्र 8 अप्रैल को सम्पन्न हो सकता है।’
● इस बार बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा। इसके साथ-साथ बजट सत्र को दो चरणों में रखा जा सकता है।
● पहला चरण 31 जनवरी से 11 फरवरी तक होगा, वहीं दूसरा चरण 14 मार्च से 8 अप्रैल तक होगा।
● अवकाश के बाद जब सत्र का दूसरा चरण शुरू होगा, तब तक उत्तर प्रदेश, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड के विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ जाएंगे। इन पांच राज्यों के लिए मतगणना 10 मार्च को होगी।
● कृषि क्षेत्र को प्रोत्साहन के लिए सरकार आगामी 2022-23 के बजट में कृषि ऋण के लक्ष्य को बढ़ाकर 18 लाख करोड़ रुपये कर सकती है।
● लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, ‘संसद के 2022 के बजट सत्र के लिए जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही है ताकि सांसद अपने संवैधानिक दायित्वों का निर्वाह कर सकें।
बता दें कि देश में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच बजट सत्र का आयोजन हो रहा है हाल ही में एएनआई के अनुसार, संसद भवन के करीब 400 कर्मियों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। वहीं राज्यसभा के अध्यक्ष एम. वेंकैया नायडू ने महासचिव पीसी मोदी और सलाहकार डॉ पीपी के रामाचार्युलु के साथ स्थिति की समीक्षा की थी और निर्देश दिया था कि बजट सत्र से पहले सचिवालय के अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच वायरस के प्रसार को रोकने के लिए आवश्यक उपाय किए जाएं।
संसद का बजट सत्र 31 जनवरी को दोनों सदनों की संयुक्त बैठक में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ शुरू होगा और समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार 1 फरवरी को केंद्रीय बजट पेश किया जाएगा।
मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का ये तीसरा बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के लिए खास रहने वाला है क्योंकि कोरोना के संकटकाल में देश के आर्थिक विकास की रफ्तार बनाए रखने की जिम्मेदारी उनके ऊपर है। 1 फरवरी को पेश होने वाला आम बजट सरकार के साथ साथ उद्योगों, सूक्ष्म व्यवसायों और देश के करोड़ों लोगों की उम्मीदों को पूरा कर पाएगा या नहीं, ये देखना वित्त मंत्री के लिए कठिन हो सकता है।
1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगी। बजट में कई बड़ी घोषणाएं होंगी, जिनका असर हमारी आपकी जेब पर होगा। बजट के अलावा भी कई बदलाव होंगे। देखना यह भी बड़ा दिलचस्प होगा कि इस बजट में टैक्स पेयर्स को क्या सुविधाएं मिलेगी।क्या भाजपा यूपी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र राजनैतिक उथल पुथल के बाद बजट द्वारा यूपी में डैमेज कंट्रोल को कवर करने की कोशिश में कुछ बड़ा करने की संभावना तलाशेगी या फ़िर अपने मुद्दों पर ही चुनाव में जाएगी।