राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा द्वारा Twitter पर ट्रेंड कराया गया ‘कल भारत बंद रहेगा’, यूजर्स ने बनाए मजेदार मीम्स
डिजिटल जमाने में जहां यूजर्स के द्वारा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को यूज किया जाता है वही कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आवश्यक इंफॉर्मेशन का पता भी चलता है।
फेसबुक वीडियो प्लेटफार्म पर जा यूजर्स के द्वारा अपनी व्यक्तिगत पोस्ट को अपने मित्रों के साथ शेयर किया जाता है वही सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाले व्हाट्सएप का प्रयोग निजी जिंदगी के अलावा ऑफिशियल स्तर पर भी किया जाता।
इसी तरह सोशल मीडिया का ट्वीटर प्लेटफार्म सबसे अलग है इस पर रोजाना अलग-अलग हैशटैग के साथ #trend होते रहते हैं फिलहाल, ट्विटर पर आज #कल_भारत_बंद_रहेगा ट्रेंड कर रहा है,
जिसको लेकर सैकड़ों यूजर्स ट्वीट और रिट्वीट करके अलग अलग अपनी प्रतिक्रिया पोस्ट कर रहे हैं। पर जो hashtag trend कर रहा है उसको लोग जानना चाहते हैं कि क्या सही में भारत बंद रहेगा? वहीं बहुत से यूजर इस ट्रेंड को लेकर मीम्स बना रहे हैं। जैसे कुछ लोगों का कहना है कि यह ट्रेंड आते और जाते रहते हैं।
मानकदीप सिंह ने लिखा कि दुनिया में कहीं भी राजनेता बहुत पैसा नहीं कमाते हैं, लेकिन दुनिया में हर जगह नेता खूब पैसा उड़ाते हैं…
Nowhere in the world politicians make lot of money, but
Everywhere in the world politicians Steal lot of money…#IStandWithMyChampions #कल_भारत_बंद_रहेगा pic.twitter.com/MwYOxjbO90— Manakdeep Singh Kharaud (@MKharaud) April 29, 2023
प्रशांत नाम के यूजर ने लिखा कि उन सभी क्रिकेटरों पर शर्म आती है जिन्होंने हमारे पहलवानों का समर्थन नहीं किया है, मुझे कहना होगा कि वे हमारे नायक नहीं हैं, सिर्फ पैसे और सत्ता में सरकार के साथ संबंधों के कारण वे शर्मनाक हैं, जिसमें @म स धोनी @sachin_rt @imVkohli और अन्य सभी शामिल हैं जिन्होंने नहीं किया है।
यूथ क्लब नाम के यूजर ने बिहार की ये घटना को लेकर इस हैश टैग के साथ ट्वीट किया उन्होंने लिखा कि जहां 41 साल के शख्स ने 11 साल की लड़की से रेप किया। इस राक्षस को जल्द से जल्द गिरफ्तार करना चाहिए।
https://twitter.com/YouthClub_In/status/1652221885294465025?t=aNAhZHlLAvAXa8i9bXeZQA&s=19
असुर शक्ति नाम के यूजर ने लिखा कि सौ में नब्बे शोषित है। शोषितों ने ललकारा है। धन, धरती और राजपाट में 90 भाग हमारा है।- जगदेव बाबू कुशवाहा
#कल_भारत_बंद_रहेगा
#कल_भारत_बंद_रहेगा
सौ में नब्बे शोषित है। शोषितों ने ललकारा है। धन, धरती और राजपाट में 90 भाग हमारा है।- जगदेव बाबू कुशवाहा#कल_भारत_बंद_रहेगा#कल_भारत_बंद_रहेगा pic.twitter.com/22b70ye4X3
— असुर शक्ति (@BMP_UJJAIN) April 29, 2023
रिचा शर्मा ने लिखा कि #delhimetro गर्ल्स वर्सेस अनपैरेलल्ड माइंड कर्नाटक की लड़कियां स्टार से इस्तीफा देती हैं। किंग कोबरा भी वॉरियर्स एंड प्रेयर्स गर्ल से भाग रहा है, इनके लिए सब कुछ संभव है.. #आदिपुरुष “जगत जननी” #कल_भारत_बंद_रहेगा
कादिर राणा ने लिखा कि ध्यान से देखने पर पता चलता है कि #EVM के समर्थक और #OBC_जाति_जनगणना के विरोधी एक ही हैं।
हर्ष वर्धन ने लिखा कि हम 2014 से #OBC_जाति_जनगणना की मांग कर रहे हैं। लेकिन सरकार ने आपकी आवाज नहीं सुनी। ओबीसी जाति की जनगणना करने से सरकार कहां डरती है।
मुरली मनोहर लिखते हैं कि मुझे लगता है कि उस समय देश के लिए मेडल लाने वाले पहलवानों का अगर हम समर्थन कर सकते हैं तो हमें आज भी उनका समर्थन करना चाहिए और मेरा आपसे एक सवाल है कि अन्याय ज्यादातर महिलाओं के साथ ही क्यों होता है? #कल_भारत_बंद_रहेगा
आखिर क्यों हुआ यह ट्रेंड?
इस भारत बंद का ऐलान राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा द्वारा शुरू किया गया जिसके तहत मोर्चा ने इससे पहले प्रथम चरण – 30 मार्च, 2023 31 राज्यों के 563 जिला मुख्यालयों पर राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।
दूसरा चरण 5 अप्रैल, 2023 को मोर्चा द्वारा 31 राज्यों के 563 जिला मुख्यालयों पर धरना-प्रदर्शन किया गया
तीसरा चरण 17 अप्रैल, 2023 को 31 राज्यों के 563 जिला मुख्यालयों पर रैली -प्रदर्शन किया गया और चौथा चरण – 30 अप्रैल, 2023 को आज भारत बंद का ट्रेंड चलाया गया।
मोर्चा द्वारा कहा गया कि राहुल गाँधी के द्वारा नीरव मोदी, ललित मोदी एवं महुल चोकसी जैसे देश का पैसा लूटकर विदेश भागने वालों को बचाने का आरोप भाजपा और नरेन्द्र मोदी सरकार पर लगाया गया था, जिसके कारण राहुल गाँधी को 2 साल की सजा हुई और उनकी संसद की सदस्यता भी समाप्त हो गई।
भारतीय जनता पार्टी के लोग खुद को बचाने के लिए राहुल के बयान को ओबीसी का अपमान बता रहे हैं जबकि पैसा लूटकर भागने वालों में एक भी ओबीसी के लोग नहीं है। देश में आरएसएस, भाजपा की सरकार है। देश में जानवरों की गिनती हो रही है,मगर ओबीसी की गिनती नहीं हो रही है। जबकि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी खुद ओबीसी हैं।
इसके बावजूद भी भाजपा सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दिया गया कि वह ओबीसी की गिनती नहीं करेंगे। आरएसएस एवं भाजपा द्वारा ओबीसी की गितनी का विरोध करना ही ओबीसी समाज का सबसे बड़ा अपमान है।
इसके साथ ही भाजपा द्वारा खुद को बचाने के लिए देश को लूटकर भागने वालों के साथ में ओबीसी समाज को जोड़कर पूरे समाज का अपमान किया जा रहा है। इसलिए हम आपसे मांग करते हैं कि जाति आधारित जनगणना और ओबीसी की जनगणना कराकर ओबीसी का हो रहे अपमान पर रोक लगाई जाय ।