BHU में एक शिक्षक द्वारा भगवान राम की तस्वीर पर राम की जगह अपना चेहरा लगाने का मामला सामने आया है।
दृश्य कला संकाय के एक शिक्षक ने संकाय में लगी प्रदर्शनी में इस चित्र को लगाया है। इसकी जानकारी होने के बाद आक्रोशित छात्रों ने पीएमओ, मुख्यमंत्री, कुलपति समेत अन्य लोगों को ट्वीट कर शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। साथ ही संकाय प्रमुख को भी इससे अवगत कराया है।बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर का कहना है कि 10 साल पहले उन्होंने इसी तरह की तस्वीरें एक प्रदर्शनी में प्रदर्शित की थीं।
बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर का विवादित कैलेंडर सामने आया है उन्होंने भगवान राम की जगह खुद की और सीता की जगह अपनी पत्नी की तस्वीर प्रदर्शनी में लगाई है इसको लेकर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई है।
छात्रों ने जताई नाराजगी
हिन्दू संस्कृति परंपरा और धार्मिक आस्था को चोट पहुचाने के आरोप में छात्रों ने विरोध दर्ज कराया है साथ ही अस्सिटेंट प्रोफेसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा दंडात्मक कारवाई करने की मांग की है। छात्रों ने विश्वविद्यालय के कुलपति, मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री कार्यालय के साथ ही पुलिस को टैग करते हुए ट्वीट कर कार्रवाई की मांग की है। इस मामले को लेकर BHU प्रशासन की ओर से फिलहाल किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।
दरअसल यूनिवर्सिटी के विजुअल आर्ट विभाग में 5 फरवरी से एक प्रदर्शनी की शुरुआत हुई है। यह कला संबंधी प्रदर्शनी एक महीने तक के लिए प्रदर्शित की जारी है। इसमें विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कुमार ने कैलेंडर आर्ट के प्रदर्शन में भगवान राम के चेहरे की जगह खुद का और सीता की जगह अपनी पत्नी का चेहरा लगाया है। इस तस्वीर के सामने आने पर BHU के कुछ छात्रों ने आपत्ति दर्ज कराई है।
उधर असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर अमरेश कुमार ने बताया कि वह आज से 10 साल पहले दिल्ली में भी इसी तरह की कैलेंडर प्रदर्शनी में खुद की और पत्नी की तस्वीर प्रदर्शित कर चुके हैं. उनका मानना है कि यह आस्था से जुड़ा मामला है। वह खुद और अपने परिवार को भगवान राम का बहुत बड़ा भक्त बताते हैं।
46 कलाकारों द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई
BHU के दृश्य कला संकाय में 5 फरवरी से शिक्षकों सहित 46 कलाकारों द्वारा चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित की गई थी जिसमे चित्रकला, मूर्तिकला, वस्त्र विन्यास, छायाचित्र, और ग्राफिक डिजाइन आदि पर आधारित कलाकृतियां लगाई गईं।
इसी में मूर्तिकला विभाग के एक असिस्टेंट प्रोफेसर ने भी अपनी और से तैयार कलाकृतियां लगाई हैं।इसी में से एक तस्वीर में यहाँ के असिस्टेंट प्रोफेसर ने भगवान राम और सीता की तस्वीर में अपना और अपनी पत्नी का चेहरा लगा दिया इसे लेकर विवाद खड़ा हो गया है।इसमें प्रभुश्री राम के साथ माता सीता का चेहरा भी कुछ अलग दिख रहा है।
छात्रों ने चेतावनी भी दी है कि यदि कोई कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन भी करेंगे।ये संकाय के असिस्टेंस प्रोफेसर अमरेश कुमार हैं जिन्होंने अपने द्वारा यहाँ क़ई कलाकृतिया लगाई हैं।