दावोस समिट के अपने संबोधन के समय ट्रोल होने वाले प्रधानमंत्री मोदी एक बार फिर सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किए जा रहे हैं। एक कार्यक्रम को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री मोदी की ज़ुबान कथित तौर पर फिसल गई। जिसके बाद लोगों ने सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री मोदी को ट्रोल करना शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी को अपना टेलीप्रॉम्पटर बदलने तक की सलाह दे दी।
वीडियो देखें
वहीं मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने प्रधानमंत्री मोदी का वायरल वीडियो साझा करते हुए कहा कि आखिरकार मन की बात जुबान पर आ ही गई।उन्होंने वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा..
बग़ैर टेलीक्रोमप्टर के यही होगा…
बेटी बचाओ- बेटी पटाओ अभियान?
मन की बात ज़ुबान पर आ ही गयी, भाजपा कार्यकर्ताओं के लिये संदेश…?
बग़ैर टेलीक्रोमप्टर के यही होगा…
बेटी बचाओ- बेटी पटाओ अभियान ?
मन की बात ज़ुबान पर आ ही गयी , भाजपा कार्यकर्ताओं के लिये संदेश…? pic.twitter.com/hfx09MxJdV
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) January 20, 2022
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी की ज़ुबान उस वक्त कथित तौर पर फिसल गई, जब वे ‘आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर’ कार्यक्रम के उद्घाटन समारोह को संबोधित कर रहे थे। अपने संबोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार के बहुचर्चित नारे बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान और देश में बढ़े लिंगानुपात का श्रेय खुद की सरकार द्वारा चलाए गए इस अभियान को दिया। लेकिन इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कथित तौर पर बेटी पढ़ाओ की जगह बेटी पटाओ अभियान बोल दिया।