गौरतलब है कि यूपी सरकार ने मिशन कायाकल्प योजना लागू की गई है, जिसके तहत परिषदीय विद्यालयों को चमकाने, पठन पाठन का बेहतर माहौल तैयार करने और बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। साथ ही मिशन कायाकल्प के तहत प्रदेशभर के सरकारी स्कूलों की तस्वीर बदलने का काम किया जा रहा है। इसमें मुख्यरुप से बेसिक शिक्षा विभाग और पंचायतीराज विभाग की जिम्मेदारी है। योजना के तहत जिले में भी मिशन कायाकल्प के तहत स्कूलों की तस्वीर बदली जा रही है। कायाकल्प के 14 मानकों को पूरा करते हुए काम कराया जा रहा है। इसमें स्कूल में टाइल्स, पानी, शौचालय, बिजली सहित 14 मानकों मे काम किया जा रहा है।
इसी कायाकल्प को गतिशीलता प्रदान करने के लिए और मानकों पर हो रहे कार्य को परखने के लिए ब्लॉक स्तर पर स्कूलों के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारी भी अपनी ज़िम्मेदारी को लेकर प्रतिबद्ध है जिसके तहत बी ई ओ रोज दर्जनों विद्यालयों का भौतिक सत्यापन भी करते हैं।
बी ई ओ औचक निरीक्षण के चलते सुबह 11.15 पर ब्लॉक पुवायाँ के संविलियन विद्यालय टेहरी ढुकरी पहुँचे। बी ई ओ ने विद्यालय में मिशन कायाकल्प के तहत होने वाले कार्यों मल्टीपल हैंडवाश, ब्लैक बोर्ड रैंप , विद्युत संयोजन ,बिजली फिटिंग ,किचिन शेड , शौचालय ,फ़र्श ,जल प्रबंधन, शुद्ध पानी के लिए नल ,ड्रेस वितरण , पुस्तक वितरण , व्हाट्सएप पर चलायी जा रही ऑनलाइन क्लास व विद्यालय की चहारदीवारी आदि का निरीक्षण किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बी ई ओ रामकिशोर ने बताया कि पुवायाँ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सरैया, प्राथमिक विद्यालय टकेली आदि कई स्कूलों का निरीक्षण किया।